Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में पिता और दो भाइयों ने मिलकर युवक की पीट-पीटकर ले ली जान! फांसी पर लटकाकर बताया आत्महत्या

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 12:30 PM (IST)

    फ़रीदाबाद के हरी विहार में सुभाष डागर के परिवार में एक दुखद घटना घटी। धनीराम नामक एक पिता ने अपने दो बेटों सुदामा और सूरज के साथ मिलकर अपने तीसरे बेटे कृष्णा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बाद में उन्होंने उसे फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

    Hero Image
    फरीदाबाद में पिता और दो भाइयों ने मिलकर युवक की पीट-पीटकर ले ली जान! फांसी पर लटकाकर बताया आत्महत्या

    सुभाष डागर, फरीदाबाद। सुभाष काॅलोनी हरी विहार में रहने वाले एक पिता ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर तीसरे बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद उसे फांसी पर लटका कर आत्महत्या करना बताया। पुलिस ने अब तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता हलवाई है और दोनों भाई मजदूर

    थाना आदर्श नगर में तैनात उप निरीक्षक व जांच अधिकारी तुषाकांत शर्मा ने बताया की 28 वर्षीय कृष्णा मेहनत मजदूरी करता था और वह शराब पीने का आदी था। कृष्ण का पिता धनीराम हलवाई का काम करता है। उसके दो भाई सुदामा और सूरज वह भी मजदूरी करते हैं।

    शुरू में पुलिस ने माना आत्महत्या

    पुलिस के अनुसार, 15 तारीख को कृष्ण ने शराब पी थी। तब धनीराम ने सुदामा और सूरज के साथ मिलकर कृष्ण के साथ मारपीट की थी। इस घटना में वह मर गया। इन तीनों ने मिलकर उसे फांसी पर लटका दिया और पुलिस को सूचना दी कि कृष्ण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

    पड़ोसियों ने जताया हत्या का शक

    पुलिस ने आत्महत्या का मामला जानकर अपनी कार्रवाई करके 17 सितंबर को मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया। उनके आस-पास रहने वाले लोगों ने और जांच अधिकारी उप निरीक्षक तुषाकांत शर्मा को बताया कि कृष्ण ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

    पुलिस ने पड़ोसियों की बात को सत्य मानते हुए तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। इसलिए अभी तक तीनों में से किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- बल्लभगढ़ में कॉन्वेंट स्कूल से छुट्टी से पहले ही लापता हुई छात्रा, CCTV में युवक के साथ जाते दिखी, तलाश तेज