Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer action: फरीदाबाद के इस इलाके में कब चलेगा बुलडोजर? रेहड़ी-पटरी वालों का कब्जा; दुकानदारों का पर्दाफाश

    By Subhash Dagar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 02 Apr 2025 08:43 PM (IST)

    फरीदाबाद में अतिक्रमण की समस्या गंभीर है। मुख्य बाजार और बस स्टैंड के आसपास रेहड़ी-पटरी वालों और ऑटो चालकों ने सड़कों पर कब्जा कर रखा है। इससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है लेकिन अभी तक मुख्य बाजार और बस अड्डे के आसपास कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दुकानदारों की मांग है कि निगम यहां भी सख्त कार्रवाई करे।

    Hero Image
    नगर निगम शहर में अतिक्रमण हटाने का दावा कर रहा है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। नगर निगम शहर में अतिक्रमण हटाने का दावा कर रहा है। उपमंडल कार्यालय परिसर के बाहर तो कोई भी व्यक्ति रेहड़ी लगाकर फुटपाथ पर अतिक्रमण करता नजर नहीं आता, लेकिन मुख्य बाजार व बस स्टैंड के आसपास रेहड़ी-पटरी वालों व ऑटो चालकों द्वारा किए गए अतिक्रमण की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल्लभगढ़ में बस अड्डा मार्केट, राजा नाहर सिंह मार्केट, आदर्श सब्जी मंडी, राजा नाहर सिंह गेट, उपमंडल कार्यालय परिसर के बाहर, मेन बाजार, महाराजा अग्रसेन चौक, सीही गेट बाजार, ऊंचा गांव बाजार में दुकानदार अपनी दुकानों के आगे रेहड़ियां लगाते हैं।

    500 रोज वसूलते हैं दुकानदार

    दुकानदार रेहड़ी-पटरी वालों से 500 से 1000 रुपये प्रतिदिन किराया वसूलते हैं। अतिक्रमण के कारण इन जगहों पर पैदल चलना भी मुश्किल है। नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए अपना अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन मेन बाजार और बस अड्डा व राजा नाहर सिंह गेट के आसपास अतिक्रमण जारी है। दुकानदारों की मांग है कि निगम दस्ता यहां भी सख्त कार्रवाई करे।

    पहले वे दुकानों के सामने ठेले लगाते हैं। फिर ऑटो चालक लाइन लगाकर सड़क पर कब्जा कर लेते हैं। ग्राहकों को उनकी दुकानें दिखाई भी नहीं देतीं। अगर वे किसी से ठेले या ऑटो हटाने को कहते हैं तो वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

    - सुशील सेठी, दुकानदार

    नगर निगम ने सरकारी दफ्तरों के सामने से अतिक्रमण हटाया है। मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए ऐसी कार्रवाई क्यों नहीं करता? मुख्य बाजार भी निगम के अधिकार क्षेत्र में आता है। मुख्य बाजार में अतिक्रमण होने से ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी होती है।

    -सुरेंद्र बंसल, दुकानदार

    शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए हम नियमित रूप से अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत बस अड्डा मार्केट से अंबेडकर चौक तक अतिक्रमण हटाया गया है। यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी। पूरे शहर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।

    -करण सिंह भदौरिया, संयुक्त आयुक्त नगर निगम जोन बल्लभगढ़

    यह भी पढ़ें: Bulldozer action: हरियाणा के इन दो गांवों में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, कई फार्म हाउस जमींदोज 

    comedy show banner