Bulldozer action: हरियाणा के इन दो गांवों में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, कई फार्म हाउस जमींदोज
हरियाणा के फरीदाबाद में यमुना नदी के उस पार मौजमाबाद और किड़ावली गांव में अवैध रूप से बने फार्म हाउसों पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा। जिला नगर योजनाकार इंफोर्समेंट की इस कार्रवाई में करीब 20 एकड़ जमीन पर बने 12 फार्म हाउस 50 डीपीसी और 17 बाउंड्रीवॉल को जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। यमुना नदी के उस पार हरियाणा के गांव मौजमाबाद व किड़ावली की जमीन पर अवैध रूप से बने फार्म हाउसों पर बुधवार को कड़ी कार्रवाई की गई। यहां कई फार्म हाउसों को जमींदोज कर दिया गया।
जिला नगर योजनाकार इंफोर्समेंट की इस कार्रवाई का नेतृत्व डीटीपीई राहुल सिंगला ने किया। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इसलिए किसी तरह का विरोध नहीं हुआ।
फार्म हाउस मालिकों ने की खूब सिफारिशें
पता चला है कि फार्म हाउस मालिकों व संचालकों ने इधर-उधर से खूब सिफारिशें करवाईं। क्योंकि वे काफी प्रभावशाली लोग हैं। यहां तक कि नेताओं से भी कार्रवाई रोकने के लिए कहा गया लेकिन डीटीपीई ने किसी की नहीं सुनी और कार्रवाई जारी रखी।
बता दें कि इस तरह की कार्रवाई लगातार की जा रही है। नदी पार हो रही अवैध प्लाटिंग पर भी विभाग की नजर है।
बुधवार को हुई कार्रवाई के दायरे में करीब 20 एकड़ जमीन थी। यहां प्लॉटिंग कर बड़े-बड़े प्लॉट बेचे गए। फिर मौज-मस्ती के लिए यहां फार्म हाउस बनाए गए। कई फार्म हाउस में नौकर मिले जो 24 घंटे यहीं रहते हैं। 12 फार्म हाउस तोड़े गए। 50 डीपीसी बनी थीं, जिन पर फार्म हाउस बनने थे। 17 बाउंड्रीवॉल भी तोड़ी गईं।
रिहायशी और औद्योगिक कॉलोनियों के साथ-साथ ऐसी बड़ी कॉलोनियों पर भी निगरानी रखी जा रही है। कुछ दिनों में विभाग की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले भी नदी पार करके कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। एनओसी के लिए कई लोग उनके पास आ रहे हैं। ऐसी जमीन की खरीद-फरोख्त के लिए एनओसी नहीं दी जाएगी। इसलिए लोग दफ्तर न आएं। वैध काम तुरंत किए जाएंगे।
- राहुल सिंगला, डीटीपीई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।