Faridabad Crime : रेहड़ी लगाने से मना करने पर नौ हमलावरों ने बाप-बेटे को जमकर पीटा, डंडे और रॉड से की मारपीट
Faridabad Crime बल्लभगढ़ के गांव अटेरना रोड पर रेहड़ी लगाने से मना करने पर नौ हमलावरों ने डंडा-रोड से बाप-बेटा की जमकर पिटाई कर डाली। गांव मोहना के रहने वाले चतर सिंह ने थाना छांयसा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव अटेरना रोड पर एक उद्योग के गेट के सामने पिछले चार महीने से चाय का खोखा रख कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है।

बल्लभगढ़, जागरण संवाददाता। Faridabad Crime: बल्लभगढ़ के गांव अटेरना रोड पर रेहड़ी लगाने से मना करने पर नौ हमलावरों ने डंडा-रोड से बाप-बेटा की जमकर पिटाई कर डाली।
गांव मोहना के रहने वाले चतर सिंह ने थाना छांयसा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव अटेरना रोड पर एक उद्योग के गेट के सामने पिछले चार महीने से चाय का खोखा रख कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है।
24 सितंबर को एक मोटरसाइकिल और रेहड़ी लेकर पांच युवक आए। उन्होंने रेहड़ी को उनके खोखा के आगे लगा दिया। चतर सिंह ने उन युवकों से रेहड़ी को खोखा के आगे लगाने से मना किया। वे अपनी रेहड़ी को अटेरना गांव की तरफ लेकर चले गए।
जान से मारने की दी धमकी
दोहपर बाद ढाई बजे तीन बाइक पर तीन-तीन युवक हाथों में डंडा और रॉड लेकर आए। उन्होंने चतर सिंह और उसके बेटा देवीचरण की जमकर पिटाई की। वे जान से मारने की धमकी देकर चले गए। लोगों ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने चतर सिंह की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: बीती 3 रातों में पत्नी के साथ हुआ कुछ ऐसा कि तंग आकर लगा ली फांसी, मकान मालिक ने खोला राज
लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी
फरीदाबाद: सूर्या विहार पार्ट-तीन स्थित एक मकान से कोई लाइसेंसी रिवाल्वर चुराकर ले गया। गांव मधमपुरा जिला आंबेडकर नगर यूपी के रहने वाले पुजारी वर्मा ने थाना पल्ला पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने सूर्या नगर में पिछले सात वर्ष से मकान बनाया हुआ है।
उसकी पत्नी, बेटा व बेटी गांव में रहते हैं, जो कभी-कभी उनके पास आते रहते हैं। वह पिछले सात वर्ष से बंटी के पास सूर्या विहार में रहता है। उसने एक लाइसेंसी रिवाल्वर नोएडा से खरीदी थी, जिसे वह हमेशा अपने बैड के नीचे रख कर सोता था।
वह 26 सितंबर को सुबह साढ़े आठ बजे आटो लेकर चला गया और घर को खुला हुआ छोड़ गया। जब उसका बेटा बंटी घर पहुंचा, तो उसने देखा कि घर के सभी दरवाजे खुले हुए हैं।
इसके बारे में उसने अपने पिता पुजारी वर्मा को सूचना दी। पुजारी ने घर पहुंच कर अपने बेटा के साथ मिलकर लाइसेंसी रिवाल्वर को ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने चतर सिह की शिकायत पर लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट इनपुट- सुभाष डागर
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पैंट उतार अश्लील हरकत करने वाले को पकड़ने दौड़ी महिला, हादसे में गई जान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।