Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में भारत मंडपम की तर्ज पर कन्वेंशन सेंटर तैयार करेगा निगम, डिजिटल लाइब्रेरी भी बनाने की तैयारी

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 08:52 PM (IST)

    फरीदाबाद नगर निगम दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर एक कन्वेंशन सेंटर और सेक्टर-88 में एक रिसोर्स सेंटर कम लाइब्रेरी का निर्माण करेगा। कन्वेंशन सेंटर में 2000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता होगी और यह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। लाइब्रेरी पूरी तरह से डिजिटल होगी। निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को जल्द ही टेंडर लगाने के आदेश दिए है।

    Hero Image
    फरीदाबाद नगर निगम भारत मंडपम की तर्ज पर बनाएगा कन्वेंशन सेंटर।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नगर निगम अब दिल्ली में स्थित भारत मंडपम की तर्ज पर कन्वेंशन सेंटर तैयार करेगा। इसको नगर निगम के पुराने निगम सभागार के स्थान पर बनाया जाएगा। इसके साथ ही निगम सेक्टर-88 में रिसोर्स सेंटर कम लाइब्रेरी भी तैयार करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को जल्द ही टेंडर लगाने के आदेश दिए है। बृहस्पतिवार को निगम आयुक्त ने भारत मंडपम का दौरा करके लौटे निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। टीम से पूरी जानकारी लेने के बाद प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के निर्देश दिए।

    काफी लंबे समय से कन्वेंशन सेंटर बनाने की हो रही तैयारी

    नगर निगम सभागार पिछले काफी समय से बंद पड़ा है। इसकी वजह से निगम की कमाई का जरिया भी बंद हो गया है। क्योंकि पहले सभागार में होने वाले कार्यक्रम से निगम की कमाई होती थी। अब स्थिति कंडम होने की वजह से इसको बंद कर दिया गया है। निगम इस पर पिछले काफी समय से कन्वेंशन सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है।

    दो हजार से ज्यादा लोग दर्शक दीर्घा में बैठ सकेंगे

    निगम आयुक्त ने कहा कि नए कन्वेंशन सेंटर में दो हजार से अधिक लोग दर्शक दीर्घा में बैठकर कार्यक्रम देख सकेंगे। इसको पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। सेंटर बनने के बाद इंडस्ट्रीज से जुड़े लोग यहां पर अपने कार्यक्रम करवा सकेंगे।

    पूरी तरह से डिजिटल होगी लाइब्रेरी

    सेक्टर-88 में बनने वाली लाइब्रेरी पूरी तरह से डिजिटल होगी। नगर निगम के चीफ इंजीनियर बीके कर्दम और विवेक गिल ने दिल्ली भारत मंडपम और ब्रिटिश लाइब्रेरी का दौरा किया था। बैठक में उन्होंने आयुक्त ए.मोना श्रीनिवास को सारी जानकारियां दी। उसके उपरांत आयुक्त ने अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट पर देरी ना करते हुए टेंडर प्रक्रिया को शुरू कराने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल, चीफ इंजीनियर बीके कर्दम, चीफ इंजीनियर विवेक गिल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    क्या है भारत मंडपम

    भारत के नई दिल्ली में प्रगति मैदान परिसर के भीतर स्थित एक प्रदर्शनी हॉल है। यह भारत के सबसे बड़े सम्मेलन केंद्रों में से एक है। प्रगति मैदान परिसर का उद्घाटन 1972 में हुआ था। भारत मंडपम का अनावरण 2023 में जी20 नई दिल्ली शिखर सम्मेलन से पहले 2023 में किया गया था।

    यह भी पढे़ं- Faridabad में नगर निगम का ताबड़तोड़ एक्शन, 13 प्रॉपर्टी की गई सील; कार्रवाई से इलाके में मची खलबली

    comedy show banner
    comedy show banner