Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में सीएनजी गैस रिसाव के चलते कार में आग, डोर जाम होने से टैक्सी ड्राइवर की जलकर मौत

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 10:19 PM (IST)

    फ़रीदाबाद के बीपीटीपी थाना क्षेत्र में सीएनजी रिसाव के कारण एक युवक की कार में जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय के रूप में हुई जो टैक्सी चलाता था। घटना सेक्टर-85 में हुई जब अजय बुकिंग की तलाश में था और कार में आराम कर रहा था। गैस रिसाव के बाद आग लगने से कार के दरवाजे जाम हो गए और वह बाहर नहीं निकल सका।

    Hero Image
    फरीदाबाद में सीएनजी गैस रिसाव के चलते कार में आग, डोर जाम होने से टैक्सी ड्राइवर की जलकर मौत

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-84 पुरी प्रथम चौक के पास कार ड्राइवर की गाड़ी में जलकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा सीएनजी लीक होने की वजह से हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को कार से बाहर निकालने के काफी प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हो सके। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग काे बुझाया। इसके बाद पुलिस ने कार से शव को निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह भिजवाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी बंद करके साइड में लगा ली

    पुरानी भूपानी काॅलोनी में रहने वाले अजय हुंडई कार को बुकिंग पर चलाने का काम करता था। उसकी कार सीएनजी और पेट्रोल दोनों की थी। रविवार को वह अपनी कार को ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-84 पुरी प्रथम सोसायटी के पास सवारी की तलाश में लेकर घूम रहा था। बताया जाता है कि इस दौरान कार पंचर हो गई। कार पंचर होने के कारण थोड़ा सा अनियंत्रित होकर पास में डिवाइडर से टकराई। इस दौरान गाड़ी से सीएनजी लीक होने लगी। अजय ने गाड़ी बंद करके साइड में लगा ली।

    स्टार्ट करते ही लगी आग

    पुलिस के अनुसार, अंदेशा है कि जैसे ही अजय ने गाड़ी को स्टार्ट किया होगा तो उसमें आग लग गई। इसके बाद आग पूरी गाड़ी में फैल गई। गाड़ी के दरवाजे भी लाक हो गए। अजय बाहर नहीं निकल पाया। मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो सके। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। जांच के दौरान अजय का शव जली हुई अवस्था में मिला। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने घटना की जानकारी स्वजन को दी। स्वजन ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान की।

    शनिवार को भी लगी थी गाड़ी में आग

    शनिवार को भी सीएनजी लीक होने से गाड़ी में आग लग गई है। हालांकि ड्राइवर समय रहते ही गाड़ी से बाहर निकल गया। उसको इलाज के लिए अमृत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसको रविवार को छुट्टी दे दी गई।

    सीएनजी लीक हो तो क्या करें?

    गाड़ियों में सीएनजी फिट करने वाले चरणजीत सिंह ने बताया कि यदि आपको गैस रिसाव का संदेह है, तो सबसे पहले इंजन बंद करें। कभी भी गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास नहीं करें। इसके बाद गाड़ी की खिड़की और दरवाज़े खोल दें ताकि गैस बाहर निकल जाए और बाहर निकलें। 

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद के निवासी अब ले सकेंगे फ्री जिम और सैर सपाटा का आनंद, इन चार जगहों पर बनेंगे पार्क