Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad में बड़े एक्शन की तैयारी, अब इस नए तरीके से कार्रवाई करेगा नगर निगम

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 04:36 PM (IST)

    फरीदाबाद में सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वालों पर अब नगर निगम सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। निगम ने सीलिंग अभियान चलाने का फैसला किया है। इसके तहत अतिक्रमण करने वाली दुकानों को सील कर दिया जाएगा। निगम का मानना है कि तोड़फोड़ की कार्रवाई से अतिक्रमण की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    सड़क की चौड़ाई को खाने वाले अतिक्रमण पर होगा सीलिंग से वार

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद की सड़कों और फुटपाथ होने वाले अतिक्रमण पर अब निगम सीलिंग से वार करेगा। सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम तोड़फोड़ की कार्रवाई को विराम देगा।

    निगम का मानना है कि तोड़फोड़ की खबर मिलते ही दुकानदार अपना सामान सड़क से हटा लेते हैं। जिससे अभियान में खास सफलता भी नहीं मिलती है। वहीं, एक दुकान से अतिक्रमण हटाते ही खबर पूरी मार्केट में फैल जाती है। जिससे कई दुकानदार न केवल सड़क से अपना सामान हटाते है बल्कि शटर पर ताला लगाकर ही निकल जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मुहिम खत्म होते ही फिर से सड़क पर सामान रख दिया जाता है। ऐसे में मुहिम चलाने के लिए संसाधनों पर किया गया खर्च बेकार जाता है। निगम ने निर्णय लिया है कि पहले वह पूरी मार्केट की वीडियोग्राफी करवाएंगे। वीडियोग्राफी में जानकारी मिल जाएगी कि किस दुकानदार ने अपना सामान सड़क पर रखा हुआ है।

    इस वीडियोग्राफी के आधार पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में अगर कोई दुकानदार सीलिंग के समय अपना सामान अंदर भी रख लेता है तो भी वह कार्रवाई के दायरे में आएगा। एक बार सीलिंग होने के बाद निगम आयुक्त के आदेश पर ही दोबारा से दुकान खोलने की अनुमति मिलेगी।

    तिकोना पार्क और एनआइटी एक मार्केट में कई बार चल चुका है अभियान

    एनआइटी एक मार्केट में करीब एक हजार दुकाने हैं। यहां पर दुकानदारों ने दोनों तरफ से सड़क पर कब्जा किया हुआ है। जिसकी वजह से सड़क पूरी तरह से संकरी हो गई है। मार्केट की सड़क से सुबह और शाम के समय निकलना काफी मुश्किल हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: रेवाड़ी में जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किया फार्म हाउस; मचा हड़कंप

    लोगों का निकलना मुश्किल

    मार्केट में प्रतिदिन पांच हजार से अधिक लोग खरीददारी करने के लिए आते हैं। यहीं हाल तिकोना पार्क कार मार्केट का है। यहां पर निगम पिछले माह में ही तीन बार अभियान चला चुका है। लेकिन हर बार तोड़फोड़ के बाद दुकानदार फिर से अपना कब्जा जमा लेते हैं। तिकोना पार्क कार मार्केट में करीब 200 दुकान हैं। यहां पर रिपेयर होने आई कार को सड़क पर खड़ा करके ठीक किया जाता है। जिसकी वजह से शाम के समय लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है।

    अब अतिक्रमण को लेकर निगम पहले वीडियोग्राफी करवाएगा। इसके बाद सीलिंग होगी। क्योंकि तोड़फोड़ का कोई लाभ मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है। फिर से बाजारों की स्थिति पुरानी तरह से हो जाती है। - हितेंद्र शर्मा, संयुक्त आयुक्त नगर निगम