Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: आंखों के सामने उजाड़ दिया आशियाना, रोती रही महिला; पर जमकर गरजा बुलडोजर

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 03:38 PM (IST)

    फरीदाबाद के अनंगपुर और मेवला महाराजपुर में अरावली की जमीन पर बने अवैध निर्माण के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई की। करीब आठ फार्म हाउस और अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान वन विभाग की टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। महिलाओं ने जेसीबी के सामने खड़े होकर विरोध किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हटाया और कार्रवाई पूरी की।

    Hero Image
    फरीदाबाद में अवैध निर्माण पर जमकर बुलडोजर गरजा। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। Bulldozer Action फरीदाबाद में अनंगपुर और मेवला महाराजपुर में अरावली की जमीन पर बने निर्माण के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई की। करीब आठ फार्म हाउस और अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान वन विभाग की टीम को विरोध भी झेलना पड़ा, महिलाओं ने जेसीबी के सामने खड़े होकर विरोध किया। महिला को पुलिस कर्मियों ने मौके से हटाया और कार्रवाई पूरी की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, नगर निगम की मदद से बृहस्पतिवार को पुलिस की मौजूदगी में अरावली में अवैध रूप से बने फार्म हाउस में तोड़फोड़ की गई। पूरे दिन हुई कार्रवाई में टीम ने अवैध रूप से बनी आठ इकाइयों को ढहाया। इस दौरान वन विभाग की टीम को विरोध भी झेलना पड़ा। 

    संचालक अधिकारियों से समय मांगते रहे, लेकिन कार्रवाई नहीं रुकी। लोगों ने दस्तावेज दिखाकर निर्माण के वैध होने का दावा भी किया, लेकिन कार्रवाई जारी रही। अनंगपुर में जेसीबी के सामने खड़ी होकर महिलाओं ने विरोध किया। इसके बाद भी विभाग की टीम ने कार्रवाई की। 

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: एनसीआर में अवैध निर्माण पर अथॉरिटी का एक्शन, कार्रवाई से प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कंप

    जिला वन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे राजकुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तोड़फोड़ की गई। अरावली में अवैध रूप से बने सभी निर्माण के खिलाफ कार्रवाई होनी है। पुलिस की मौजूदगी में तोड़फोड़ की गई। तोड़फोड़ से पहले विभाग की ओर से लोगों को नोटिस दिए गए थे।