Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: एनसीआर में अवैध निर्माण पर अथॉरिटी का एक्शन, कार्रवाई से प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कंप

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 03 Apr 2025 10:34 AM (IST)

    एनसीआर के शहरों में अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। गाजियाबाद नोएडा और गुरुग्राम में प्राधिकरण की टीम ने सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। गाजियाबाद में मुरादनगर के पास बसंतपुर सैंथली गांव में अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। नोएडा में आठ करोड़ की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। गुरुग्राम में सेक्टर 69 में छह अवैध प्रतिष्ठानों को ध्वस्त किया गया।

    Hero Image
    गाजियाबाद में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करती जीडीए की टीम। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद/नोएडा/गुरुग्राम। एनसीआर के शहरों में प्रॉपर्टी डीलरों के हौंसले बुलंद हैं। प्रॉपर्टी डीलर सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कराने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने अवैध निर्माण को लेकर सख्त रुख एख्तियार कर लिया है। ताजा मामले में गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीडीए ने मुरादनगर में ध्वस्त कराया अवैध निर्माण

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है। बुधवार को मुरादगन के पास बसंतपुर सैंथली गांव में प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। इस दौरान लोगों के साथ मिलकर निर्माणकर्ताओं ने विरोध भी किया, लेकिन सफल नहीं हुए।

    प्रभारी प्रवर्तन जोन- 2 के नेतृत्व में लगभग 10 बीघा भूमि पर राजेंद्र अनाधिकृत कॉलोनी को विकसित कर रहा था। यहां टीम ने बाउंड्रीवाल, सड़क, बिजली के खंभे आदि को ध्वस्त कराया। कार्रवाई के दौरान काफी विरोध किया गया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा निर्माणकर्ताओं को नियंत्रित कर कार्रवाई को जारी रखा गया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों ने ऐसे किसी क्षेत्र में संपत्ति न खरीदने की अपील की।

    नोएडा में बुलडोजर चलाकर आठ करोड़ की भूमि कराई खाली

    नोएडा प्राधिकरण की टीम ने सदर सराय गांव में आठ करोड़ की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। वर्क सर्किल टीम ने बुलडोजर के साथ यह कार्रवाई की। जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर चेतावनी दी गई थी। उसके बाद यह कार्रवाई हुई।

    सदर सराय गांव के खसरा नंबर 52 और 53 की 400 वर्गमीटर प्राधिकरण की भूमि खाली पडी हुई है। इस भूमि की कीमत करीब आठ करोड़ रुपये है। स्थानीय लोगों ने यहां अतिक्रमण किया हुआ था। प्राधिकरण की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया।

    पूर्व में कई चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। बुधवार को बुलडोजर और पुलिस बल के साथ प्राधिकरण की टीम पहुंची और जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। सीईओ लोकेश एम ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

    इन्फोर्समेंट टीम की कार्रवाई, छह अवैध प्रतिष्ठानों को किया ध्वस्त

    गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और नगर निगम गुरुग्राम की इन्फोर्समेंट टीम ने बुधवार को सेक्टर 69 में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाने के नोडल अधिकारी एवं डीटीपी जीएमडीए आरएस बाठ और निगम की इन्फोर्समेंट टीम ने अभियान चलाया।

    इस दौरान 50 से अधिक पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। टीम ने दो रेस्टोरेंट, एक कार्यालय परिसर, दो कार वाशिंग क्षेत्र और 2 कार पालिश की दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। यह दुकानें और प्रतिष्ठान जीएमडीए के अधिकार क्षेत्र में सर्विस रोड पर बिना किसी उचित अनुमति के बनाए गए थे।

    निगम के अधिकारियों ने इन उल्लंघनकर्ताओं को नोटिस भी जारी किए थे। यहां पर बंजारों द्वारा भी कब्जा किया गया था, जिसे हटा दिया गया।