Faridabad Crime News: रुपयों की जरूरत थी इसलिए किशोर का अपहरण कर मांग ली पांच लाख की फिरौती
धीरज नगर में पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए 14 वर्षीय किशोर का अपहरण और बाद में हत्या के मामले में फरार चल रहा तीसरा आरोपित भी क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो आरोपित गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजे जा चुके

फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। धीरज नगर में पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए 14 वर्षीय किशोर का अपहरण और बाद में हत्या के मामले में फरार चल रहा तीसरा आरोपित भी क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो आरोपित गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। अब गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम मिथिलेश है। वह भी धीरज नगर का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें - Faridabad News: कर्मचारियों ने नगर निगम के गेट पर जड़ा ताला, परेशान हुए लोग
किशोर के बांधे थे हाथ पैर :
मिथलेश ने अपने दो साथियों अभिषेक और सोनू के साथ मिलकर 14 अक्टूबर को धीरज नगर के रहने वाले बीरेश कुमार के 14 वर्षीय बेटे अभिषेक का अपहरण कर लिया था। आरोपित अपहरण कर पिकअप टेंपो में अभिषेक को मेवला महाराजपुर के पास एक खंडहर इमारत में ले गए। उसके हाथ-पैर बांध दिए और मुंह पर टेप चिपका दी। मिथलेश को किशोर के पास छोड़कर अभिषेक और सोनू वापस आ गए। वे किशोर के स्वजन के साथ मिलकर उसकी तलाश का नाटक करने लगे। इसी दौरान मिथलेश ने फोन करके किशोर के पिता से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी।
यह भी पढ़ें - Faridabad: स्कूटी ठगने वाला गिरोह सक्रिय, महिला सहित दो के साथ वारदात
सिर में ईंट मारकर हत्या की :
जब आरोपितों को एहसास हो गया कि किशोर का पिता फिरौती की रकम नहीं देगा तो उन्होंने वापस जाकर सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। बाद में क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी सेठी मलिक और जांच अधिकारी रविंदर ने अभिषेक और सोनू को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर किशोर का शव बरामद कर लिया गया। मिथलेश तब से फरार था। क्राइम ब्रांच ने उसे अब गिरफ्तार किया है। आरोपित ने बताया कि नौकरी छूट जाने के कारण उसे रुपयों की जरूरत थी। इसलिए वह इस वारदात में शामिल हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।