बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो को लेकर ताजा अपडेट, 24 किलोमीटर रूट पर बनेंगे 10 स्टेशन
Ballabhgarh To Palwal Metro बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार की मांग पूरी होने जा रही है। इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पर काम शुरू हो गया है। छह महीने में डीपीआर तैयार हो जाएगी। इसमें मेट्रो रूट के दौरान स्टेशन बनाने का पूरा जिक्र होगा। कितने पिलर लगाए जाएंगे और आई गाडर लगेंगे इस बारे में भी जानकारी होगी।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो का विस्तार करने को लेकर एक और कदम बढ़ा दिया गया है। इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पर काम शुरू हो गया है। छह महीने में डीपीआर तैयार हो जाएगी। इसमें मेट्रो रूट के दौरान स्टेशन बनाने का पूरा जिक्र होगा।
कितने पिलर लगाए जाएंगे और आई गाडर लगेंगे, इस बारे में भी जानकारी होगी। पता चला है कि पलवल मेट्रो को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे और हरियाणा आर्बिटल रेल से जोड़ने की योजना है। बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो नेटवर्क के विस्तार की मांग कई साल से उठ रही थी।
मनोहर लाल ने की मेट्रो विस्तार की घोषणा
16 अगस्त 2022 को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पृथला विधानसभा क्षेत्र में हुई रैली में मेट्रो के पलवल तक विस्तार की घोषणा की थी। घोषणा के तुरंत बाद संबंधित विभागों ने योजना को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर दिया। तकनीकी टीम ने बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन से पलवल तक दौरा किया। परियोजना के बीच आ रहे निर्माण और खाली जगह की जांच की गई।
24 किलोमीटर रूट, 10 बनेंगे स्टेशन
कारिडोर की कुल लंबाई लगभग 24 किलोमीटर है। इस दौरान 10 स्टेशन प्रस्तावित है। इनमें बल्लभगढ़ के बाद पहला स्टेशन सेक्टर 58-59, सीकरी, सोफ्ता, पृथला, बघौला, आल्हापुर और अंतिम पलवल होगा, जो यहां के औद्योगिक क्षेत्र को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
बीच में कुछ और स्टेशन बनाए जाएंगे। यह रूट पूरा एलिवेटेड होगा और इस पर 180 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की अनुमानित लागत आने की संभावना है। परियोजना का कुल बजट 4320 करोड़ रुपये आंका गया है।
ये भी पढ़ें-
Delhi News: नोएडा-फरीदाबाद से आने वालों की बढ़ेगी टेंशन, सरिता विहार फ्लाईओवर को लेकर आया ताजा अपडेट
आमजन व उद्योगों को मिलेगी राहत
बल्लभगढ़ से पलवल के बीच काफी औद्योगिक इकाईयां भी हैं। सबसे अधिक पृथला औद्योगिक क्षेत्र में है। इन सभी को मेट्रो के आगमन से लाभ होगा। पलवल से बल्लभगढ़ व आगे दिल्ली तक रोज दो लाख से अधिक लोग आवागमन करते हैं।
फिलहाल लोग रेल व सार्वजनिक परिवहन पर निर्भर हैं। इसमें कई दिक्कत आती हैं। औद्योगिक इकाईयों में काम करने वाले श्रमिक भी आने-जाने में परेशानी महसूस करते हैं। मेट्रो इन सभी की राह को सुगम कर देगी।
बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि मेट्रो विस्तार के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। इसके तैयार होने के बाद ही कुछ कहा जाएगा कि धरातल पर काम कब तक शुरू हो जाएगा। वैसे उम्मीद है कि अगले साल यह काम शुरू हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।