Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News: बादशाह खान अस्पताल में 4 मिनट 12 सेकंड में बचाई मरीज की जान, बिजली के 2 झटके देते ही आया होश

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 02:18 PM (IST)

    कुलदीप को सकुशल देख स्वजन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुलदीप की पत्नी सुमन ने डाक्टर व पूरे स्टाफ का धन्यवाद किया। वहीं कुलदीप ने डाक्टरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि समय रहते उसकी जान बचा ली गई है।

    Hero Image
    Faridabad News: बादशाह खान अस्पताल में 4 मिनट 12 सेकंड में बचाई मरीज की जान

    फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। बादशाह खान नागरिक अस्पताल में चल रह हार्ट सेंटर के डाक्टरों ने एक हृदय रोगी की जान बचा ली। मात्र चार मिनट 12 सेकंड में मरीज की एंजियोप्लाटी कर दी। कुछ देर बाद मरीज को होश आ गया। अब वह ठीक है। मरीज ने डाक्टर व उनके पूरे स्टाफ का धन्यवाद किया है। डबुआ कालोनी का रहने वाले कुलदीप हृदय रोगी हैं। दिन में उन्हें सीने में दर्द हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन उन्हें बादशाह खान नागरिक अस्पताल के हार्ट सेंटर में लेकर आए। यहां अभी उनकी जांच चल रही थी कि वे बेहोश हो गए। डाक्टर तुरंत कुलदीप को आपरेशन थियेटर में ले गए और उसकी एंजियोप्लास्टी की। क्योंकि ये काम जल्दी करना था ताकि मरीज की जान बचाई जा सके। इसलिए डाक्टरों ने केवल चार मिनट 12 सेकंड लगाए। 15 मिनट बाद कुलदीप को आपरेशन थियेटर से बाहर ले आए।

    कुलदीप को सकुशल देख स्वजन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुलदीप की पत्नी सुमन ने डाक्टर व पूरे स्टाफ का धन्यवाद किया। वहीं कुलदीप ने डाक्टरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि समय रहते उसकी जान बचा ली गई है। उसके पास धन्यवाद करने के लिए शब्द नहीं हैं।

    बिजली के दो झटके दिए

    आपरेशन करने वाले डाक्टर ने बताया कि इसीजी करते समय मरीज बेहोश हो गया था। उसकी नसें 100 प्रतिशत ब्लाक थीं। उसे होश में लाने के लिए दो बार बिजली के झटके दिए गए। जैसे ही होश में आया, तुरंत कैथलेब में शिफ्ट किया और वहां एंजियोप्लास्टी की।