Faridabad News: बिजली फॉल्ट ठीक कर रहे कर्मचारी को लगी करंट, आग लगने से झुलसकर हुई मौत
फरीदाबाद के सेक्टर-59 में बिजली लाइन में फाल्ट ठीक कर रहे एक बिजलीकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। करंट की वजह से बिजलीकर्मी में आग लग गई थी। कुछ देर बाद वह खुद खंभे से नीचे गिर गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और बादशाह खान नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-59 में बिजली लाइन में फाल्ट ठीक कर रहे एक बिजलीकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। करंट की वजह से बिजलीकर्मी में आग लग गई थी। कुछ देर बाद वह खुद खंभे से नीचे गिर गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और बादशाह खान नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
सेक्टर-58 थाने से मामले के जांच अधिकारी लालचंद ने बताया कि 19 वर्षीय आकाश मूल रूप से बिलोठी भरतपुर का रहने वाला था। वह यहां मोहला में किराये पर रहता था। ठेकेदारी के तहत बिजली विभाग में लाइनमैन के रूप में काम करता था। शनिवार को सेक्टर-59 में लाइन में फाल्ट आ गया था। आकाश अन्य बिजलीकर्मियों संग मौके पर चला गया। एक खंभे पर फॉल्ट दिखाई दिया।
करंट लगने से लग गई आग
परमिट लेने के बाद आकाश खंभे पर चढ़ गया। लेकिन उसने जैसे ही बिजली की तार के हाथ लगाया तो करंट लग गया और आग लग गई और झुलसकर नीचे गिर गया। जांच अधिकारी ने बताया कि कई बार बिजली बंद होने पर उद्योग संचालक जनरेटर चला देते हैं। इससे बिजली लाइन में बैक मार जाती है। इसी वजह से यह हादसा हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।