Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News: 24 करोड़ में बनेगी नई 7 मंजिला बिल्डिंग, पुरानी जगह पर ही रहेगा नगर निगम का ऑफिस

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 04:52 PM (IST)

    फरीदाबाद नगर निगम का मुख्यालय सेक्टर-12 में बन रही नई बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं होगा। बल्लभगढ़ निगम कार्यालय को तोड़कर 24 करोड़ रुपये की लागत से नया भवन तैयार किया जाएगा। बताया गया कि बीके चौक स्थित पुरानी जगह पर ही सात मंजिला इमारत बनाई जाएगी। प्रदर्शनी हॉल भी बनेगा। आगे विस्तार से पढ़िए आखिर यह फैसला कैसा लिया गया है।

    Hero Image
    सेक्टर-12 में निर्माणाधीन बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं होगा निगम मुख्यालय, पुरानी जगह ही बनेगी सात मंजिला इमारत

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नगर निगम मुख्यालय सेक्टर-12 में बनाई जा रही नई बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं किया जाएगा। बल्कि बीके चौक स्थित पुरानी जगह पर ही सात मंजिला इमारत तैयार करवाई जाएगी। इसके लिए निगम ने सरकार की मंजूरी के बाद एस्टीमेट भी बनाना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए भवन के साथ प्रदर्शनी हाल भी बनाया जाएगा। वहीं बल्लभगढ़ निगम कार्यालय को तोड़कर 24 करोड़ रुपये की लागत से नया भवन तैयार किया जाएगा।

    सेक्टर-12 लघु सचिवालय के पास ही नगर निगम की चार मंजिला इमारत तैयार की जा रही थी। यह इमारत करीब पूरी होने को तैयार है। लेकिन बताया जा रहा है कि अब इस चार मंजिला भवन को फरीदाबाद महानगर प्राधिकरण की ओर से टेकओवर किया जाएगा।

    मुख्यालय परिसर में देश बंटवारे के समय में बने नेशन हट भी हैं, जिनमें अब निगम के ऑफिस बना दिए गए हैं। सात मंजिला भवन के साथ वाहनों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग भी बनाई जाएगी।

    पुराना खस्ताहाल हो चुका है बल्लभगढ़ कार्यालय का भवन

    बल्लभगढ़ कार्यालय की इमारत पुरानी और खस्ताहाल हो चुकी है, जिस कारण इसे तोड़कर नई इमारत बनाई जाएगी। बल्लभगढ़ निगम जोन की नई इमारत के निर्माण पर लगभग 24 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसमें 30 से अधिक कमरे, आइटी सेल और दो मंजिला पार्किंग की सुविधा होगी, जिससे अधिकारी, कर्मचारियों और शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

    फिलहाल इस बिल्डिंग में इंजीनियरिंग विभाग के पास पांच कमरे, टैक्स विभाग के पास आठ कमरे, जन्म-मृत्यु विभाग का एक कमरा, सफाई विभाग के तीन कमरे और पांच स्टोर बने हुए हैं। इनमें अधिकतर कमरे खस्ताहाल हैं। नई इमारत में न केवल कर्मचारियों को बेहतर कार्यस्थल मिलेगा, बल्कि शहरवासियों के लिए भी निगम से जुड़े कार्य कराना आसान और सुविधाजनक हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Faridabad में बड़े एक्शन की तैयारी, अब इस नए तरीके से कार्रवाई करेगा नगर निगम

    नगर निगम बल्लभगढ़ की बिल्डिंग काफी पुरानी है, जिसे अब जल्द ही नया बनाया जाएगा। वहीं, निगम पुरानी जगह पर ही मुख्यालय के लिए सात मंजिला भवन तैयार करेगा। - विवेक गिल, चीफ इंजीनियर, नगर निगम