Faridabad Fire: बल्लभगढ़ में लगी भीषण आग, राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित
Ballabhgarh Fire फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक खाली प्लाट में भीषण आग लग गई जिससे आसपास की हवा जहरीली हो गई। आग इतनी भयानक थी कि जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचीं तब तक आग बहुत फैल चुकी थी। आग से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी बाधित हो गया। दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

सुशील भाटिया, फरीदाबाद। National Highway Fire: राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपहर बाद तीन बजे के आसपास बल्लभगढ़ में कैल गांव के पास खाली प्लॉट में आग लग गई। प्लॉट में कबाड़, फोम, कैमिकल पड़ा था।
प्लॉट लोहे की जीआई सीट से कवर था। आग की चपेट में शीट्स की चारदीवारी भी आ गई। जब तक अग्निशमन की गाड़ियां पहुंचती तब तक आग बहुत फैल चुकी थी।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम
सूचना मिलने पर सेक्टर 58 थाना की पुलिस थाना प्रभारी विनोद कुमार (Faridabad Police) के नेतृत्व में पहुंची। अग्निशमन का स्टाफ आग बुझाने में लग रहा और पुलिस ने वहां एकत्रित हुए लोगों को दूर रहने की सलाह दी।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैल गांव के पास खाली प्लाट में लगी आग। प्लाट में पड़ा था कबाड़ा, केमिकल और लोहे की शीट्स
आग से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात न हो, इसके उपाय किए। आग से काला धुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था । दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
कैमिकल जलने से आसपास की हवा बेहद जहरीली हो गई। वहां से निकलने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत आई। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि प्लाट किसका है यह जानकारी लेकर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बल्लभगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे प्लॉट में लगी भीषण आग
चाकू से हमला करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार
वहीं पर एक दूसरे मामले में क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने चार आरोपितों को चाकू से हमला करके युवक को घायल करने के मामले में गिरफ्तार किया है। टीटू कॉलोनी मे रहने वाले इरफान ने पल्ला थाना में शिकायत देकर कहा था कि शुक्रवार को उसके भाई आरिफ के साथ चारु और उसके दोस्तों की बहस हो रही थी।
जिसके बाद चारु अपने छह दोस्तों के साथ मिलकर आरिफ पर चाकू से हमला कर दिया। आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने चारु, अनोश, विशाल और गौरव को गिरफ्तार किया है।
सभी आरोपित गांव तिलपत के रहने वाले हैं। आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि चारु का आरिफ के साथ झगड़ा होने पर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने वारदात में प्रयोग चाकू और बाइक को बरामद कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।