Faridabad News: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, होटल से लेता था हर महीने 5 हजार
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस अड्डा चौकी के पास एक होटल से मंथली लेने वाले एएसआई जयवीर सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो ने सात हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। फरीदाबाद में बल्लभगढ़ बस अड्डा चौकी के अंतर्गत एक होटल से मंथली लेने वाले एएसआई जयवीर सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो ने सात हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
जांच में पता चला कि वह हर महीने पांच हजार रुपये होटल चलाने वाली महिला से मंथली लेता था लेकिन, अब उसने यह मंथली सात हजार रुपये कर दी। इससे महिला परेशान हो गई और ब्यूरो को शिकायत दी।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापेमारी कर पकड़ा
एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापेमारी कर एएसआई को धर दबोचा। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। संजय कॉलोनी, सेक्टर-23 में रहने वाली एक महिला ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि वह बल्लभगढ़ में महाराजा गेस्ट हाउस चलाती है। बस अड्डा चौकी से एक एएसआई उनके पास आया। उसने कहा कि यदि गेस्ट हाउस चलाना है तो हर महीने पांच हजार रुपये देने होंगे।
होटल से हर महीने लेता था पांच हजार रुपये
बताया कि डर की वजह से महिला हर महीने उसे मंथली देती रही। मंथली की रकम बढ़ाने पर महिला ने उसे गेस्ट हाउस बुला लिया। वहीं, पर ब्यूरो की टीम भी थी। जैसे ही महिला ने एएसआई को पैसे दिए तभी टीम ने उसे पकड़ लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।