Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसीब में नहीं था इस बार बर्थडे, JCB कंपनी के मैनेजर का शव इस हालत में देख उड़े होश

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 03:45 PM (IST)

    जेसीबी कंपनी में एसोसिएट के पद पर तैनात युवक का शव देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए। बताया गया कि 14 फरवरी को अमित नेगी का बर्थडे था लेकिन जन्मदिन से पहले ही उनके साथ यह घटना हो गई। उधर परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आगे विस्तार से पढ़िए आखिर पूरा मामला क्या है।

    Hero Image
    जेसीबी कंपनी में एसोसिएट के पद पर कार्यरत युवक का शव मिला। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में जेसीबी कंपनी में एसोसिएट के पद पर कार्यरत युवक का शव नीलम फ्लाईओवर के नीचे रेलवे ट्रैक पर मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान जवाहर कॉलोनी के रहने वाले अमित नेगी के रूप में हुई है। परिजनों को जब अमित की मौत की सूचना मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हाे गया। जीआरपी ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

    14 फरवरी को जन्मदिन था अमित नेगी का बर्थडे

    बताया गया कि मृतक का 14 फरवरी को जन्मदिन था। अमित नेगी जेसीबी कंपनी में एसोसिएट के पद पर कार्यरत थे। इनके पिता गणेश नेगी भी इसी कंपनी में कार्यरत हैं। तीन भाई बहनों में अमित अकेला भाई था और सबसे छोटा था।

    स्कूटी लेकर निकला था घर से बाहर

    वह सोमवार दोपहर में चश्मा बनवाने की बात कह कर स्कूटी से निकला था और देर रात तक वापस घर नहीं आया।

    शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

    जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मंगलवार को तड़के तीन बजे अमित का शव नीलम फ्लाईओवर के नीचे रेलवे ट्रैक पर मिला। सुबह पेट्रोलिंग करते हुए ट्रैक मैन ने शव को देखकर रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    यह भी पढ़ें- नवजात को टॉयलेट में फेंका, सिर से धड़ हुआ अलग, जमुई सदर अस्पताल में हुई शर्मनाक घटना

    उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास मृतक की स्कूटी नहीं मिली है। वह रेलवे लाइन तक कैसे पहुंचा। इसको लेकर जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- खेत में मिली दो कब्रें, पुलिस ने खोदा तो 49 लाशें थीं दफन; गोली मारकर उतारा गया मौत के घाट