Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजात को टॉयलेट में फेंका, सिर से धड़ हुआ अलग, जमुई सदर अस्पताल में हुई शर्मनाक घटना

    By Jagran NewsEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Thu, 06 Feb 2025 02:01 AM (IST)

    Jamui News जमुई सदर अस्पताल के शौचालय में नवजात का शव फेंका हुआ मिला था। पुलिस के अनुसार मृतक नवजात बच्ची की शिनाख्त नहीं हो पाई है। नवजात को फेंकने वालों का भी अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और आगे की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

    Hero Image
    जमुई सदर अस्पताल के शौचालय में फेंका हुआ मिला मृत नवजात, मचा हड़कंप

    संवाद सहयोगी, जमुई। बिहार में जुमई जिले के सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां बुधवार की सुबह शौचालय में मृत अवस्था में एक नवजात बच्ची मिली थी। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफाई कर्मियों ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को भी दी गई। परंतु, अस्पताल प्रबंधन की संवेदनहीनता देखने को मिली। मृतक नवजात के शव को शौचालय से निकालने के बाद उसे स्ट्रेचर पर रखने के बजाय डस्टबिन में छोड़ दिया गया।

    इसके बाद जब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पुलिस पहुंची तो शव को डस्टबिन से निकालकर एक कार्टन में स्ट्रेचर पर रखा गया।

    क्या है पूरा मामला

    • जानकारी के अनुसार, नवजात का सिर शौचालय के पैन (सीट में बने गड्ढे) में फंसा हुआ था, जबकि उसके शरीर का अन्य हिस्सा बाहर की तरफ था।
    • सफाई कर्मी द्वारा उसे बाहर निकाले जाने के दौरान सिर धड़ से अलग हो गया। इसके बाद शौचालय की सीट को तोड़कर सिर और धड़ को निकाला गया।
    • प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसके बाद सफाई कर्मियों ने सिर और धड़ को डस्टबिन में रख दिया और इसे दूसरे शौचालय में रखकर ताला लगा दिया गया।

    पुलिस के आने तक कूड़ेदान में पड़ा रहा शव

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस के आने तक शव कूड़ेदान में ही पड़ा रहा। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. सैयद नौशाद अहमद का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है। नवजात के शव को डस्टबिन में नहीं रखा गया है।

    उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो मामले की जांच कर संबंधित व्यक्ति पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, नवजात की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। उसे किसने और कब फेंका है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।

    बाहर से लाकर फेंकने की संभावना

    सदर अस्पताल के एसएनसीयू कक्ष, प्रसव कक्ष से जानकारी ली गई है, यहां जितने भी बच्चे भर्ती हुए या जिसका भी प्रसव हुआ सभी बच्चे जीवित हैं। किसी की मृत्यु नहीं हुई है।बाहर से नवजात के शव को लाकर शौचालय में फेंकने की संभावना है। शव किसने फेंका है इसका पता लगाया जा रहा है। नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। - रमेश कुमार पांडेय, स्वास्थ्य प्रबंधक, सदर अस्पताल, जमुई।

    आवेदन मिलने पर करेंगे कार्रवाई

    नवजात के शव को शौचालय में फेंकने की जानकारी मिली है। नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। सीसीटीवी की भी जांच की गई है। फिलहाल नवजात को किसने फेंका है, इसका पता नहीं चल सका है। किसी प्रकार का आवेदन भी नहीं दिया गया है। आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - अरुण कुमार, टाउन थानाध्यक्ष, जमुई।

    यह भी पढ़ें

    ये कैसी लापरवाही! बधाई हो...कहकर परिजनों को सौंप दी बच्ची, सास ने देखा तो बहू डिलीवरी के इंतजार में खड़ी थी

    प्रसव के बाद साढ़े आठ घंटे लेबर रूम में रखा रहा नवजात का शव, एक-दूसरे के क्षेत्र का मामला बताती रही पुलिस

    comedy show banner
    comedy show banner