बहू के साथ दुष्कर्म...बाद में हत्या, फिर 10 फुट गहरे गड्ढे में दफनाया शव; सास-ससुर को जेल; पति फरार
फरीदाबाद में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपित ससुर को रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है। इस मामले में मृतका की सास को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि पति फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जांच में सामने आया कि ससुर, पति और सास ने मिलकर विवाहिता को नींद की गोलियां मिलाकर गन्ने का रस पिलाया, फिर ससुर ने दुष्कर्म कर गला घोंट दिया और शव को गड्ढे में फेंक दिया।
-1751028905790.webp)
इसी गड्ढे में गाड़ी थी बहू की लाश। जागरण
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। पल्ला थाना क्षेत्र में विवाहिता से दुष्कर्म व हत्या के मामले में आरोपित ससुर को तीन दिन का रिमांड पूरा होने पर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले में मृतका की सास को बुधवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
मृतका का पति फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हत्याकांड को अंजाम 21 अप्रैल की देर रात दिया गया था। योजना बनाने में आरोपित ससुर के अलावा पति व सास भी शामिल थी।
ससुर आया था हत्या करने पर बेहोश बहू को देख नीयत हुई खराब
नींद की गोलियां मिलाकर गन्ने का रस विवाहिता को पिला दिया गया था। जब वह बेसुध हो गई तो ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया और चुन्नी से गला घोंट दिया था। आरोपित ससुर व पति ने शव को सीढ़ियों से नीचे उतारा और पहले से गली में खोदे गए गड्ढे में फेंक दिया था।
क्राइम ब्रांच ने आरोपित ससुर से सच उगलवाया और उसके बाद विवाहिता की सास को भी गिरफ्तार किया।ज्ञात रहे मूल रूप से यूपी के मैनपुरी क्षेत्र के रहने वाले आरोपित युवक की शादी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र की रहने वाली युवती से दो साल पहले हुई थी। फिलहाल आरोपित का परिवार पल्ला थाना क्षेत्र में रह रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।