Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Blast: अमोनियम नाइट्रेट को आटा चक्की में पीसता था डॉ. मुजम्मिल, NIA की हिरासत में टैक्सी ड्राइवर

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 08:55 PM (IST)

    दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद एनआईए ने धौज से एक टैक्सी ड्राइवर को हिरासत में लिया है। उसके घर से आटा चक्की और कुछ इलेक्ट्रिकल सामान बरामद हुआ है, जिसका इस्तेमाल अमोनियम नाइट्रेट को बारीक पीसने के लिए किया जाता था। धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ था, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी।

    Hero Image
    nia-1763593899297.jpg

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को कार में आतंकी धमाके के बाद से एनआईए लगातार धरपकड़ कर रही है।

    इसी कड़ी में एनआईए ने बुधवार देर रात धौज से एक टैक्सी ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार टैक्सी ड्राइवर के घर से आटा चक्की और कुछ इलेक्ट्रिकल सामान बरामद किया गया हैं।

    इस आटा चक्की का इस्तेमाल आतंकी डाॅ. मुज्जिमल अमोनियम नाइट्रेट को बारीक पीसने के लिए करता था। बारीक पीसने के बाद फिर इलेक्ट्रिकल मशीन से उसको रिफाइन करता था। इसके बाद उसमें केमिकल मिलाता था।

    डाॅ. उमर की भी इसमें सहभागिता रहती थी। सूत्रों के अनुसार डाॅ. मुजम्मिल से पूछताछ में यह जानकारी सामने आई और उसके बाद टैक्सी ड्राइवर को हिरासत में लेकर एनआईए अपने साथ ले गई।

    यह बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस के साथ मिलकर धौज में एक सीमेंट के गोदाम के ऊपर बनाए गए कमरे से ही 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट व हथियार एवं सूटकेस बरामद किए थे।

    गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में धौज स्थित एक सीमेंट गोदाम के ऊपर बने कमरे से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, हथियार और एक सूटकेस बरामद किया था।

    इसके बाद फरीदाबाद के अलग-अलग ठिकानों से 2,563 किलो अतिरिक्त अमोनियम नाइट्रेट भी मिला, जिसे कई डीलरों से खरीदकर इकट्ठा किया गया था। बरामद सामान में टाइमर, वायरिंग किट, राइफल और अन्य विस्फोटक उपकरण भी शामिल थे।

    जांच में यह खुलासा हो चुका है कि पूरा नेटवर्क उच्च शिक्षित ‘ सफेदपोश मॉड्यूल’ की तरह काम कर रहा था, जिसमें कई डॉक्टर और पेशेवर शामिल हैं।

    10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक  i20 कार में हुए धमाके में इसी अमोनियन नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था। धमाके में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। फोरेंसिक टीमों को कार के मलबे में अमोनियम नाइट्रेट आधारित विस्फोटक के अवशेष मिले थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'डॉक्टर का काम बचाना होता है लेकिन...', दिल्ली ब्लास्ट पर उमर को लेकर क्या बोलीं इल्तिजा मुफ्ती?