नोटिस के बाद प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों पर एक्शन शुरू, फरीदाबाद में निगम ने रेस्टोरेंट किया सील
फरीदाबाद नगर निगम ने संपत्ति कर बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सेक्टर-16 में पांच लाख रुपये बकाया होने पर एक रेस्टोरेंट को सील कर दिया। इस ...और पढ़ें
-1764658970076.webp)
फरीदाबाद में निगम की टीम ने रेस्टोरेंट को सील किया। जागरण
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों पर निगम की ओर से जगह-जगह सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। अभी तक निगम ने केवल नोटिस बांटने का काम किया था।
वहीं, मंगलवार को सुबह ही निगम की टीम ने पांच लाख रुपये बकाया होने पर सेक्टर-16 स्थित एक रेस्टोरेंट को सील कर दिया। इसके साथ ही एक अन्य दुकान पर भी सील लगाई गई। सोमवार को निगम की ओर से एनआईटी एक मार्केट में अतिक्रमण को लेकर पांच दुकानों को सील किया गया था।
यह भी पढ़ें- 500 मकान और धार्मिक स्थल को तोड़ने की तैयारी में नगर निगम, फरीदाबाद में कहां से कहां चौड़ी होगी सड़क?
निगम के जेडटीओ मुख्यालय कन्हैया लाल ने बताया कि रेस्टोरेंट मालिक को तीन बार नोटिस जारी किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।