Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में अवैध संबंध के शक में रिश्तेदार की फावड़ा मारकर हत्या, पुलिस कर रही फरार आरोपित की तलाश

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 01:19 AM (IST)

    हरियाणा के फरीदाबाद में अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की ...और पढ़ें

    Hero Image

    रामनगर काॅलोनी के इसी मकान में शंभू ने की फावड़ा मारकर विकास की हत्या। घटना के बाद मकान में रहने वाले अन्य लोग ताला लगाकर चले गए। जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मुजेसर थाना क्षेत्र के सरूरपुर स्थित रामनगर कालोनी में एक युवक ने अपने रिश्तेदार की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। आरोपित को शक था कि मृतक की उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। इसको लेकर पति पत्नी में भी कई बार झगड़ा हुआ था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप से बिहार के भागलपुर के गौरा चौकी गांव का रहने वाला शंभू पिछले पांच साल से अपने परिवार के साथ रामनगर कालोनी में रहता है। उसके साथ उसका रिश्तेदार विकास भी रहता था। विकास शंभू के साले का साला था। विकास की एक साल पहले ही शादी हुई थी। लेकिन उसकी पत्नी गांव में रहती थी।

    विकास मूलरूप से भागलपुर के सरदारपुर गांव का रहने वाला था। शंभू को शक था कि विकास और उसकी पत्नी का अवैध संबंध है। इसको लेकर वह अपनी पत्नी से भी कई बार झगड़ा कर चुका था। वहीं विकास को भी परिवार से दूर रहने की चेतावनी दे चुका था। पड़ोसियों के अनुसार सोमवार तड़के अवैध संबंधों के शक को लेकर ही शंभू और विकास के बीच में झगड़ा हो गया है। पहले दोनों में काफी मारपीट हुई।

    इसके बाद शंभू ने पास में पड़ा फावड़ा विकास के सिर पर मार दिया। जिससे उसके सिर से अधिक खून बह गया। स्वजन जब विकास को अस्पताल ले जाने लगे तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। फावड़ा मारने के बाद आरोपित शंभू मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान लिए। संजय कालोनी चौकी प्रभारी कैलाश खटाना ने बताया कि आरोपित शंभू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद के अशोका एन्क्लेव में अवैध रूप से चल रही थी लैब, सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी