Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर खरीदने का सपना टूटा, ओल्ड फरीदाबाद में आग लगने से राख हो गए अलमारी में 10 लाख रुपये

    By Deepak PandeyEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Thu, 18 Dec 2025 04:23 PM (IST)

    फरीदाबाद में एक मकान के बेसमेंट में आग लगने से मकान खरीदने के लिए रखे 10 लाख रुपये जल गए। पीड़ित गोविंद ने बताया कि आग लगने से बेसमेंट में रखा सारा सा ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद।ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान के बेसमेंट में आग लगने से 10 लाख रुपये जल गए। पीड़ित ने यह रुपये मकान खरीदने के लिए जोड़े थे। इसके साथ ही बेसमेंट में रखा सारा सामान भी जल गया। आग लगने की वजह शाॅर्ट सर्किट बताई जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-20 ए फ्रेंड्स काॅलोनी में रहने वाले गोविंद ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे घर से कंपनी जाने के लिए निकल गए थे। करीब तीन घंटे बाद परिवार के लोगों ने फोन पर सूचना दी कि बेसमेंट में आग लग गई है।

    सूचना मिलते ही गोविंद तुरंत घर पर पहुंचे। पीड़ित के अनुसार करीब आधे घंटे में आग पूरे कमरे में फैल गई। उन्होंने आग की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी।

    फायर ब्रिगेड के आने तक उन्होंने खुद और पड़ोसियों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाें ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    गोबिंद के अनुसार उन्होंने बेसमेंट की अलमारी में 10 लाख रुपये रखे थे। मकान खरीदने की योजना थी। कुछ दिन पहले ओल्ड फरीदाबाद में ही मकान देखा था। कुछ रुपये उन्होंने अपनी बचत में से जुटाए थे। जबकि कुछ रुपये रिश्तेदारों से उधार लिए थे।

    उनकी पूरी जमा पूंजी आग की भेट चढ़ गई। इसके साथ ही आग में रखा सारा सामान जलकर खाक हाे गया । फायर ब्रिगेड अधिकारी सुखबीर यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही सामने आ रहे हैं। बेसमेंट में वायरिंग कई जगह से ढीली थी। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद NIT में सीवर लाइनें होंगी अपग्रेड, एजेंसी कर रही है सर्वे