फरीदाबाद में डिलीवरी कराने अस्पताल गई महिला से चोरी, जमा किए पर्स से आभूषण ले उड़े चोर
फरीदाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित काउड नाइन अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई एक महिला के आभूषण चोरी हो गए। बिनोद कुमार दास ने शिकायत दर्ज कराई कि उन ...और पढ़ें

सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित अस्पताल में डिलीवरी करवाने आई महिला के आभूषण चोरी हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। अस्पताल के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।
सेक्टर-22 में रहने वाले बिनोद कुमार दास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी पल्लवी दास गर्भवती थी। उसको बृहस्पतिवार रात को डिलीवरी के लिए नीलम बाटा रोड स्थित काउड नाइन में दाखिल कराया गया था। डिलीवरी के दौरान अस्पताल की नर्स ने पत्नी के सारे आभूषण उतरवाकर एक पर्स में रखकर रिसेप्शन के पास टांग दिए।
जब शुक्रवार को डिलीवरी के बाद वह अपनी पत्नी वापस लेकर जाने लगे तो पर्स से आभूषण गायब मिले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।