Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद के पांच गांवों में अटल ई-लाइब्रेरियों का उद्घाटन, युवाओं को अब घर के पास मिलेगा पढ़ाई का मौका

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 12:04 PM (IST)

    फरीदाबाद के पांच गांवों में अटल ई-लाइब्रेरियों का उद्घाटन किया गया है। अब युवाओं को अपने घर के पास ही पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उच्च शिक ...और पढ़ें

    Hero Image

    फरीदाबाद के पांच गांव में अटल-ई-लाइब्रेरियों का उद्घाटन किया गया।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ग्रामीण क्षेत्र के युवा अब अपने घर के नजदीक ही अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। उनके लिए पंचायत विभाग की तरफ से जिले के तीन खंडों के पांच गांव में अटल-ई-लाइब्रेरियों का उद्घाटन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन गांवों में बल्लभगढ़ खंड के अटाली, अटेरना, नरियाला, तिगांव खंड के बुखारपुर, फरीदाबाद खंड के मांगर गांव में यह अटल ई-लाइब्रेरी बनाई गई है। अब गांवों के युवाओं पढ़ाई करने के लिए 10-12 किलोमीटर चल कर शहर आने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे युवाओं का समय बचेगा।

    सुशासन दिवस के चक्कर में किया जाएगा उद्घाटन

    अटल ई-लाइब्रेरियों का सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में उद्घाटन किया गया। लाइब्रेरियों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर शुरू गया है। सरकार उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। तिगांव खंड के बुखारपुर में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी आरती यादव ने उद्घाटन किया।

    उन्होंने युवाओं से कहा कि वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रात-दिन मेहनत करें। इस मौके पर बुखारपुर गांव की महिला सरपंच मधु, पंचायत सचिव नंद किशोर, संदीप व अन्य शामिल थे। उन्होंने गांव में वृद्धाश्रम का भी उद्घाटन किया।