निर्माण कार्य प्रगति पर है, असुविधा के लिए खेद नहीं है
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : निर्माण कार्य प्रगति पर है, असुविधा के लिए खेद है। जनहित में हो रहे न
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : निर्माण कार्य प्रगति पर है, असुविधा के लिए खेद है। जनहित में हो रहे निर्माण कार्य से लोगों को हो रही परेशानी के लिए खेद जताते यह शब्द बोर्डो पर लिखे अक्सर नजर आ जाते हैं। किंतु सूरजकुंड रोड के मामले में ऐसा नहीं है। निर्माण कार्य के चलते रोड पर सुबह-शाम लगने वाले जाम के लिए हुडा ने औपचारिक खेद जताना भी उचित नहीं समझा है। व्यस्त समय में इस रोड पर लंबा जाम लगता है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है।
अनंगपुर चौक से आगे परेशानी :
सूरजकुंड रोड को चार लेन किए जाने का काम हुडा कर रहा है। अनखीर चौक से अनंगपुर चौक तक दोनों तरफ का अधिकतर काम हो चुका है, यहां तक आने जाने में लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होती। सूरजकुंड मेले के चलते कुछ समय काम बंद रहा। अब हुडा ने फिर काम शुरू किया है। फिलहाल अनंगपुर चौक से सूरजकुंड तक एक तरफ की सड़क का काम किया जा रहा है। ऐसे में आने जाने वाला यातायात दूसरी सड़क से निकाला जा रहा है। यह सड़क भी संकरी है। ऐसे में यहां वाहनों की गति बेहद धीमी हो जाती है। व्यस्त समय में यहां लंबा जाम लगता है। बची कसर रोड किनारे बने मैरिज गार्डन पूरी कर देते हैं। जिस दिन कोई शादी समारोह होता है, यहां से वाहन निकालना बेहद टेढ़ी खीर होता है। कई बार घंटे भर तक जाम की स्थिति बनी रहती है।
अव्यवस्थित तरीके से निर्माण कार्य:
कई जगह निर्माणाधीन सड़क को दूसरी सड़क से तीन से चार फुट गहरा खोद दिया गया है। दोनों सड़कों के बीच सीमेंट के कट्टे मिट्टी भरकर अवरोधक के तौर पर लगाए गए हैं। सड़क पर लाइटें भी नहीं हैं। ऐसे में रात के समय यहां वाहनों की दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा यातायात को दिशा-निर्देश देते बोर्ड भी पूरी सड़क पर कहीं लगे नजर नहीं आते। हुडा अधिकारियों का कहना है कि अनंगपुर चौक से सूरजकुंड तक इस्तेमाल हो रही सड़क की चौड़ाई साढ़े आठ मीटर रखी गई है। किंतु कई जगह सड़क इससे काफी संकरी नजर आती है।
क्या कहते हैं अधिकारी
पहले सूरजकुंड मेला और अब बारिश की वजह से सड़क का निर्माण कार्य पिछड़ रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने की डेडलाइन 31 मार्च रखी गई है लेकिन बारिश से देरी हो गई है। अब तेज गति से काम किया जा रहा है। अप्रैल में काम पूरा कर दिया जाएगा। अनंगपुर चौक से सूरजकुंड तक यातायात सुचारू रखने के लिए साढ़े आठ मीटर सड़क बना रखी है।
- पीसी मीणा, हुडा प्रशासक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।