Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के भिवानी में दर्दनाक हादसा, ईंट-भट्टे की दीवार गिरने से दो महिला मजदूरों की मौत

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 10:17 PM (IST)

    भिवानी में एक दर्दनाक हादसे में ईंट-भट्टे की दीवार गिरने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब हुआ जब मजदूर काम कर रहे थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।

    Hero Image
    भिवानी में दो महिलओं की हादसे में मौत (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा के भिवानी के अंतर्गत गांव सांगा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में मौजूद एक ईंट-भट्ठा की अचानक से दीवार गिर गई। इस हादसे में दो महिला मजदूर दब गई।

    हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार दोपहर में जिला नागरिक अस्पताल में शवाें का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने फिलहाल इस संबंध में मृतकों के स्वजन के बयान पर इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।

    मामला शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे का है। पुलिस को दिए बयान में बिहार के मकसूदपुर निवासी फुलेसबर ने बताया कि वह परिवार सहित गांव सांगा के ईंट-भट्टे पर मजदूरी करता है। उनके साथ बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के राजपुरा बाली निवासी 44 वर्षीय सुबता भी मजदूरी करती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार सुबह वह वह ईंट-भट्टा पर काम कर रहा था। वहां उसकी पत्नी 40 वर्षीय सुनैना देवी और दूसरी महिला मजदूर सुबता चाय लेकर आ गई। भट्ठे पर करीब 50 मजदूर काम कर रहे थे। उसकी पत्नी और सुबता चिमनी के पास ही बनी दीवार के पास छांव में बैठ गई। लेकिन अचानक ही दीवार उन पर गिर गई और वे दोनों दीवार के नीचे दब गई।

    आनन-फानन में अस्पताल लेकर दौड़े

    मजदूरों की मदद से वे उन्हें दीवार के नीचे से निकाल उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया।

    मामले की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस से जांच अधिकारी मुख्य सिपाही कृष्ण कुमार जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां मृतकों के स्वजन के बयान पर इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है। मृतकों के स्वजन ने प्रशासन से आर्थिक मदद के रूप में मुआवजा देने की मांग की।

    उधर, जींद के अंतर्गत नरवाना के गांव फरैण कलां व दबलैन के बीच में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। गांव फरैण कलां व दबलैन के बीच में दो बाइक आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

    दो बाइकों की भीषण टक्कर

    हादसा होने पर दोनों बाइक सवारों को मंत्री कृष्ण बेदी के गांव फरैण कलां मे आयोजित कार्यक्रम से वापस आ रही सरकारी गाड़ी में डालकर नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां गांव फुलियां खुर्द वासी जयभगवान के सिर में गंभीर चोट लगने पर ज्यादा खून बहने पर उसकी अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई।

    वहीं दूसरा बाइक चालक के भी चेहरा पर गंभीर चोटें आई। जोकि बेहोशी की हालत में था। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर होने का हादसा होने पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और बाइक को एक साइड में हटाया गया। ताकि उनको देखते हुए कोई हादसा न हो।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में नया कानून लागू, खून के रिश्ते में होगा साझी जमीन का बंटवारा; 15 लाख किसानों को मिली राहत