Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में ताऊ देवी लाल का अपमान! स्टैचू पर चढ़कर युवक ने बनाई रील, अब परिवार ने मांगी माफी

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 03:23 PM (IST)

    भिवानी में चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के अपमान का मामला सामने आया है। होली के दिन एक युवक ने उनकी प्रतिमा पर चढ़कर रील बनाई। चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़कर रील बनाने वाले किशोर ने माफी मांगी है। किशोर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उसे पता नहीं था कि चौधरी देवीलाल कौन थे। किशोर के स्वजनों ने भी माफी मांगी है।

    Hero Image
    पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़कर रील बनाने वाला युवक सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए।

    जागरण संवाददाता, भिवानी। जिले के गांव धनाना में एक किशोर ने पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल (Chaudhary Devi Lal) की प्रतिमा पर चढ़ गए रील बनाई और इसे सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों में वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद जजपा के प्रदेश प्रधान महासचिव चौ. दिग्विजय सिंह चौटाला ने इसकी शिकायत सिरसा के पुलिस अधीक्षक को की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान इनेलो कार्यकर्ता भी आरोपित किशोर तक पहुंच गए। जांच की तो पाया कि उक्त किशोर को चौ. देवी लाल कौन थे, इस बारे में ही नहीं पता था। बाद में किशोर व उसके स्वजनों ने माफी मांगी। सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी।

    होली के दिन का है मामला

    मामला होली के दिन का है। गांव धनाना के एक 16 वर्षीय किशोर ने गांव में ही लगी पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़कर होली से संबंधित रील बनाई और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद इस पर तरह-तरह के कमेंट आने लगे। मामला जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला तक भी पहुंचा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सिरसा को शिकायत कर आरोपितों पर कार्रवाई करने और उक्त फेसबुक ग्रुप डिलीट कराने के लिए पत्र लिखा।

    सोशल मीडिया से हटाई गई रील

    उधर, इनलो कार्यकर्ता भी वीडियो देख आरोपितों की तलाश में जुट गए। इनेलो कार्यकर्ताओं ने आरोपितों को खोज निकाला। बाद में उक्त किशोर, उसके साथ मौजूद युवकों और किशोर के स्वजनों ने सार्वजनिक तौर पर इसकी माफी मांगी और कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं करने की बात कही। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ स्थानों से तो रील हटवाई गई।

    बच्चे ने मांगी माफी

    इनलो के सह सचिव सचिन जताई ने बताया कि बच्चों ने नासमझी में यह किया। अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी। बच्चे के स्वजनों ने जजपा के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला से भी बात की है और उन्होंने भी बच्चे को माफ कर दिया है। उनका कहना है कि भाईचारा सबसे पहले है। बच्चे ने गलती से यह सब किया है और माफी मांगी है।

    सोशल मीडिया पर छाया मामला

    किशोर के रील बनाने और फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का मामला सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा और लोगों ने अलग-अलग कामेंट किए। कुछ ने मामले में कार्रवाई की मांग की तो कुछ ने बच्चे के भविष्य को देखते हुए माफ करने, मामले को जातिगत रंग नहीं देने की बात कही। सोशल मीडिया पर इसे राजनीतिक रूप देने संबंधित भी कामेंट किए गए।

    ये भी पढ़ें- INLD और JJP में अब ‘चश्मा’ पर खींचतान, चौटाला परिवार में क्यों मचा है घमासान?

    ये भी पढ़ें- 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे', मनोहर लाल ने अनिल विज के साथ खेली होली; अंबाला-चंडीगढ़ मेट्रो लिंक पर हुई चर्चा

    comedy show banner
    comedy show banner