INLD और JJP में अब ‘चश्मा’ पर खींचतान, चौटाला परिवार में क्यों मचा है घमासान?
Haryana Politics इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और जजपा के बीच चुनावी निशान चश्मा को लेकर नई लड़ाई शुरू हो गई है। जजपा ने इनेलो पर चुनाव आयोग के नियमों के शर्तों को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए अदालत जाने के संकेत दिए हैं। इनेलो ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि नियमों की बात करने वाले खुद सत्ता सुख लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) के देहावसान के बाद राजनीतिक रूप से इनेलो व जजपा में बंटे परिवार के सदस्यों के एकजुट होने की सभी संभावनाएं खत्म होने के बाद नई लड़ाई शुरू हो गई है।
इनेलो के राजनीतिक चुनाव चिन्ह ‘चश्मा’ को छिनवाने के लिए जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। चुनाव आयोग द्वारा आरटीआई में संतोषजनक जवाब न मिलने का आरोप लगाते हुए जजपा ने अब इनेलो का चश्मा छिनवाने के लिए अदालत में जाने के संकेत दिए हैं।
जजपा ने इनेलो पर लगाए ये आरोप
जननायक जनता पार्टी के नेताओं के अनुसार, साल 1998 के लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन के अनुसार लोकदल को हरियाणा की राज्य पार्टी के तौर पर चुनाव चिन्ह चश्मा मिला था। 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इनेलो चुनाव आयोग की शर्तों को पूरा नहीं कर पाया।
इसके बाद चुनाव आयोग के नियम 6 (सी) के मुताबिक इनेलो को एक और अवसर 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी इसी चुनाव चिन्ह पर उतारने का मिला था, लेकिन इसमें भी इनेलो का प्रदर्शन चुनाव आयोग के नियमों के विपरीत रहा।
हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा- जजपा
जजपा के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंधु ने सवाल उठाया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जब इनेलो चुनाव आयोग के नियमों को पूर्ण नहीं कर पाया था तो 2024 के विधानसभा चुनाव में इसी निशान पर प्रत्याशी उतारने की अनुमति कैसे दी गई।
वीरेंद्र सिंधु ने बताया कि उन्होंने इस संदर्भ में आरटीआई लगाकर चुनाव आयोग से जवाब मांगा था, लेकिन आयोग की तरफ से उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। अब जजपा को हाईकोर्ट का दरवाजा खटकाना पड़ेगा।
इनेलो ने भी किया पलटवार
दूसरी तरफ, इनेलो मीडिया प्रभारी राकेश सिहाग ने कहा कि जो लोग सौ चूहे खाकर हज जाने की बात कर रहे हैं और जिन्होंने भाजपा के साथ मिलकर सत्ता सुख लूटने का कोई मौका हाथ से नहीं छोड़ा है, वे लोग अब नियमों की बात कर रहे हैं।
20 दिसंबर को हुआ था ओपी चौटाला का निधन
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala Passes Away) का 20 दिसंबर 2024 को निधन हो गया। इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में 89 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली थी। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।