गठबंधन सरकार का पंजाब से सस्ते तेल का दावा हुआ फेल : राकेश आर्य
पंजाब से सस्ता डीजल व पेट्रोल तेल का दावा करने वाली गठबंधन सरकार का दावा फेल साबित हुआ है। केन्द्र की भाजपा व प्रदेश की गठबंधन सरकार किसान मजदूर व आम ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भिवानी : पंजाब से सस्ता डीजल व पेट्रोल तेल का दावा करने वाली गठबंधन सरकार का दावा फेल साबित हुआ है। केन्द्र की भाजपा व प्रदेश की गठबंधन सरकार किसान, मजदूर व आम जनता का भला चाहती है तो डीजल के दामों में 15 रुपये व पेट्रोल के दामों में 10 रूपये की और कटौती की जाए। रसोई गैस के बढ़े हुए दाम वापस लिए जाएं। तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं। बिजली के टावरों का प्रति टावर 30 लाख रुपये व बिजली की केबल बिछाने के लिए 25 लाख रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए ताकि किसान, मजदूर व आम जनता का भला हो सके। यह बात गांव निमड़ीवाली में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य निमड़ीवाली ने कही। उन्होंने कहा यह धरना हरियाणा बिजली वितरण निगम, पावर ग्रिड व जिला प्रशासन द्वारा किसानों को बिना उचित मुआवजा दिए खेतों में बिजली के टावर खड़े करने व बिजली की केबल बिछाने के विरोध में पिछले लगभग साढे चार माह से चला हुआ है। इस दौरान भाजपा से विधायक घनश्याम सर्राफ ने किसानों के धरने पर पहुंचकर मांगों को शीघ्र से शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया था।
इस आश्वासन को भी लगभग दो माह का समय हो चुका है लेकिन अभी तक विभाग के अधिकारियों, जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है। धरने की अध्यक्षता करतार गिल, राजकुमार सिंहमार, सुमेर शर्मा नंदगांव, धर्मपाल दहिया, संदीप बोहरा उपस्थित रही तथा राजेन्द्र सिंह डोहकी, जेई राम अवतार शर्मा, रामपाल नंबरदार, वीरभान गिल,रविन्द्र दहिया, सतीश फौगाट, हंशराज गुलिया अनशन पर बैठे। धरने पर संदीप बोहरा, जोरा सिंह, तेज सिंह गिल, विनोद फोगाट,नरसिंह, राजबीर दहिया, नवीन प्रजापत, ढिल्लू पंच, अमीतबोहरा, नवीन सिंहमार, विष्णू शर्मा, पूर्व सरपंच जागेराम, पूर्व सरपंच दिलबाग, रघबीर गिल, अजीत लोहार, ईश्वर प्रजापत, राजबीर दहिया, राजकुमार सिंहमार, वंश सिंहमार, दक्ष सिंहमार, छाजूराम धानक, ओम प्रकाश सिंहमार मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।