Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi: 'देश को दो भागों में बांट दिया', चरखी दादरी और सोनीपत जनसभा में राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना

    Rahul Gandhi In Haryana हरियाणा की नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में कांग्रेस के दिग्गज किसी भी कसर को छोड़ना नहीं चाहते हैं। इसी के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को प्रदेश में तीन जगहों पर जनसभाएं कर रहें हैं। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कि मोदी राजा हैं मै देश का बेटा व भाई हूं।

    By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Wed, 22 May 2024 03:24 PM (IST)
    Hero Image
    चरखी दादरी और सोनीपत में राहुल गांधी जनसभा को कर रहे संबोधित।

    जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज तीन जगह पर जनसभाएं कर रहे हैं। चरखी दादरी में रैली करने के बाद वो सोनीपत में भी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। इसके साथ ही पंचकूला में वो संविधान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी महेंद्रगढ़

    राजा मोदी जी हैं, देश का बेटा व भाई हूं- राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा के सारे गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी। हर जाति, हर धर्म के लोग और किसान, बेरोजगार युवा जिनको नरेंद्र मोदी ने गरीब बनाया उनकी लिस्ट बनेगी। मैं राजा नहीं हूं भईया, राजा मोदी जी हैं। मैं देश का राजा कभी नहीं बनना चाहता हूं। मैं देश का बेटा हूं, भाई हूं।

    राहुल गांधी भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट के लिए चरखी दादरी में जनसभा की। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट अब हॉट सीट बनती जा रही है। यहां भाजपा से लगातार दो बार सांसद रहे धर्मबीर सिंह जीत की हैट्रिक लगा तीसरी बार कमल खिलाने के प्रयास में हैं तो कांग्रेस ने इस बार अहीरवाल क्षेत्र से चार बार के विधायक राव दान सिंह को मैदान में उतारा है।

    भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 17.70 लाख से अधिक मतदाता हैं। राव दान सिंह महेंद्रगढ़ से विधायक हैं और वे वहां से चार बार विधायक बन चुके हैं। पिछले दो लोकसभा चुनाव में श्रुति चौधरी महेंद्रगढ़ जिले में ही ज्यादा मतों से पिछड़ीं थी। इस कारण इस बार वहां के क्षेत्र से प्रत्याशी लाया गया है। राव दान सिंह भिवानी के गांव प्रहलादगढ़ में जन्में हैं और महेंद्रगढ़ में राजनीति करते हैं। यानी जन्म भूमि भिवानी और कर्मभूमि महेंद्रगढ़। कांग्रेस ने इसे साधने का प्रयास किया है।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: 'गोली किसी के भी आदेश से चली, मैं गृह मंत्री था जिम्मेवारी लेता हूं; किसानों से बोले अनिल विज

    सोनीपत

    राहुल गांधी दादरी और पंचकूला के साथ ही सोनीपत में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। 

    अग्निवीर योजना पर बोले राहुल गांधी

    अग्निवीर योजना को लेकर कहा कि सेना में आज कोई भर्ती नहीं होना चाहता है। पीएम मोदी ने जवानों को मजदूर में बदल दिया है। दो जवान एक साथ लड़ेंगे एक अग्निवीर होगा तो एक नॉर्मल होगा। एक जवान को शहीद, पेंशन सहित कई सुविधाएं मिलेंगी, जबकि अग्निवीर जवान को हिंदुस्तान न शहीद का दर्जा देगी, न पेंशन देगी और न ही परिवार का ध्यान रखेगी। उन्होंने सेना को बांट दिया, दो तरह की सेना हो गई।

    चार जून को हमारी सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे। ये योजना अदानी को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। तीन साल की भर्ती होगी, चार में से तीन को बाहर निकाल देंगे। जितना पैसा इन्होंने अरब पतियों को दिया है, हमारी सरकार बनने पर इतना पैसा किसान, गरीब और युवाओं को देंगे।

    हर परिवार बनेगा लखपति- राहुल गांधी

    राहुल गांधी बोले कि हिंदुस्तान के सारे गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी। जो भी गरीबी रेखा से नीचे होंगे, हर परिवर में से एक महिला का नाम चुना जाएगा। किसान मजदूर, छोटे व्यापरी, बेरोजगार युवा को पांच जुलाई को सुबह उठेंगे और बैंक अकाउंट को चेक करेंगे तो उन्हें हर खाते में आठ हजार 500 रुपये मिलेंगे। 5 अगस्त को हर महीने देंगे।

    मोदी ने देश को दो भागों में बांट दिया- राहुल गांधी

    उन्होंने कहा कि देश को दो भागों में बांट दिया है एक तरफ 22 अरबपति और दूसरी तरफ आम जनता। राहुल गांधी ने कहा कि जितना पैसा मोदी ने अमीरों को दिया हमारी सरकार बनते ही किसानों को पैसा भेज दिया जाएगा। महिलाओं की लिस्ट बनेगी, उसमें करोड़ों परिवार को एक लाख रुपये सालाना मिलेगा।

    अदानी-अंबानी बेच रहे चाइना का माल

    राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने छोटी-छोटी कंपनियों को बंद कर दिया है। अदानी अंबानी चाइना का माल बेच रहे हैं। देश की कंपनियां बंद हो रही हैं। हमारी सरकार आने पर हम सच्चा मेड इन इंडिया लेकर आएंगे।

    पंचकूला

    कांग्रेस के प्रत्याशी वरुण चौधरी के चुनाव प्रचार में लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूरी ताकत झोंक दी है। अंबाला छावनी, अंबाला शहर, मुलाना सहित कई क्षेत्रों में हुड्डा खुद रैली कर चुके हैं। वहीं, राहुल गांधी बुधवार को एक कार्यक्रम में पंचकूला आ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: Rajnath Singh in Karnal: शाह के बाद अब राजनाथ देंगे मनोहर-नायब के विजय रथ को गति, करनाल में आज करेंगे जनसभा को संबोधित