Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PHD Admission: CBLU ने पीएचडी में प्रवेश के लिए शैड्यूल किया जारी, 25 सितंबर तक जमा होंगे आवेदन

    By Edited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 04:24 PM (IST)

    चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय से पीएचडी करने वाले उम्मीदवाराें का इंतजार खत्म हो गया है। विश्वविद्यालय की तरफ से दाखिला का शेड्यूल जरूरी दस्तावेज और शुल्क की जानकारी भी साझा की है। आवेदन 25 सितंबर शाम पांच बजे तक जमा करवाने हैं। विश्वविद्यालय की तरफ से पीएचडी में दाखिला का शेड्यूल जारी किया जा चुका है जोकि विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर डाला गया है।

    Hero Image
    चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू

    भिवानी, जागरण संवाददाता: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Bansi Lal University) से पीएचडी करने वाले उम्मीदवाराें का इंतजार खत्म हो गया है। विश्वविद्यालय की तरफ से दाखिला का शेड्यूल, जरूरी दस्तावेज और शुल्क की जानकारी भी सांझा की है। यह शेड्यूल 2023-24 सत्र में दाखिला के लिए जारी किया गया है। इस बार फिजिकल एजुकेशन और अर्थशास्त्र में भी दाखिला किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीदवारों को अपना आवेदन 25 सितंबर शाम पांच बजे तक संबंधित विभाग में जमा करवाने है। पीएचडी अध्यादेश और अन्य संबंधित जानकारी विवरण विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट https://design.cblu.ac.in पर डाली गई है।

    विश्वविद्यालय ने 2023-24 सत्र में दाखिला के लिए केमेस्ट्री विभाग में दो सीट, फिजिकल एजुकेशन में तीन, फार्मास्युटिकल साइंस में दो, इतिहास में दो और अर्थशास्त्र में चार सीटों पर दाखिला किया जाएगा। इसके लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये और एससी, बीसी, इडब्लयूएस और दृष्टिहीन के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्क रहेगा।

    यह भी पढ़ें:- Haryana: स्कूलों में फर्जी दाखिले के दोषियों पर लटकी तलवार, HC ने कड़ा रुख अपनाया; CBI से मांगी जांच रिपोर्ट

    कामर्स में दाखिला के लिए भी की जा रही तैयारी

    विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में दो नए कोर्स में पीएचडी की जा रही है। इसके अलावा हाल ही में कामर्स में भी नई फैकल्टी की नियुक्ति हुई है। ऐसे में अब इसी शैक्षणिक सत्र में दाखिला के विश्वविद्यालय की तरफ से तैयार की जा रही है। हालांकि अभी इसके बारे में कोई सूचना जारी नहीं की है।

    ये रहेगा दाखिला का शेड्यूल

    • 25 सितंबर तक आवेदन पत्र जमा करवाना।
    • 20 अक्तूबर प्रवेश परीक्षा।
    • 27 अक्तूबर को प्रवेश परीक्षा के अंकों की सूची जारी।
    • 30 अक्तूबर से चार नवंबर तक दस्तावेज सत्यापन व साक्षात्कार।
    • छह नवंबर को पहली सूची जारी और सात नवंबर तक फीस जमा
    • सीट खाली रहने पर आठ नवंबर को दूसरी सूची जारी और नौ तक फीस जमा।
    • अगर सीट रहती है तो 10 नवंबर को अंतिम सूची जारी और 11 नवंबर तक फीस जमा।
    • 16 नवंबर से शैक्षणिक सत्र शुरू।
    • मई 2024 में पाठ्यक्रम कार्य की परीक्षा।

    आवदेन के लिए आवश्यक दस्तोज

    • जन्म प्रमाण पत्र।
    • जन्म प्रमाण पत्र न होने पर दसवीं की मार्कशीट।
    • 12वीं, स्नातक व स्नातकोत्तर के सभी सेमेस्टर की डीएमसी।
    • यूजीसी नेट या जेआरएफ का प्रमाण पत्र।
    • नौकरी करने वाले उम्मीदवार के लिए नो आब्जेक्शन प्रमाण पत्र।
    • जाति व रिहायशी प्रमाण पत्र।
    • माइग्रेशन प्रमाण पत्र।
    • यदि एमफील है तो डीएमसी।

    इनका कहना है

    विश्वविद्यालय की तरफ से पीएचडी में दाखिला का शेड्यूल जारी किया जा चुका है, जोकि विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर डाला गया है। दाखिला के इच्छुक उम्मीदवार अपने दस्तावेज तैयार करवा के आवेदन करें। सभी उम्मीदवारों को नए शिक्षा सत्र के लिए शुभकामनाएं। -प्रो. आरके मित्तल, कुलपति, सीबीएलयू, भिवानी।

    यह भी पढ़ें:- Haryana: ट्रांसजेंडरों का लगा जैकपॉट, नौकरी और शिक्षा में मिलेगा रिजर्वेशन; शुरुआत से पहले आयोग ने मांगे सुझाव