Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'जिस कांग्रेस के गीत गा रही है...', महावीर फोगाट ने भतीजी विनेश को अब दी ये नसीहत; कहा- भविष्य खराब नहीं करना

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 09:48 AM (IST)

    Mahavir Phogat on Vinesh Phogat द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने कांग्रेस सरकार पर कुश्ती को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट आज जिस कांग्रेस के गीत गा रही हैं उसी कांग्रेस सरकार ने उन्हें मैट तक उपलब्ध नहीं करवाए थे। महावीर फोगाट ने विनेश को नसीहत दी कि उन्हें सभी बयान सोच-समझ कर देने चाहिए।

    Hero Image
    महावीर फोगाट ने विनेश फोगाट को लेकर दिया बयान (File Photo)

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट (Mahavir Singh Phogat) ने अपनी भतीजी व जुलाना से कांग्रेस विधायक ओलिंपियन विनेश फोगाट (Julana MLA Vinesh Phogat) को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें सभी बयान सोच-समझ कर देने चाहिए। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट आज जिस कांग्रेस के गीत गा रही है, उसी कांग्रेस सरकार ने कुश्ती को नुकसान पहुंचाया और उन्हें मैट तक उपलब्ध नहीं करवाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महावीर फोगाट ने दी ये नसीहत

    पहलवान महावीर फोगाट ने कहा कि प्रदेश की नायब सैनी सरकार ने विनेश को सम्मान देने का जो वायदा किया था उसे निभाया है। ऐसे में विनेश का भी फर्ज बनता है कि जो उन्हें इतना मान-सम्मान दे रहे हैं तो वह भी उनका मान-सम्मान करे।

    उन्होंने कहा कि एक अच्छे खिलाड़ी को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जो उसके अहंकार को दर्शाए। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को गलतफहमी में आकर अपना भविष्य खराब नहीं करना चाहिए।

    हुड्डा सरकार ने मैट भी नहीं दिया- महावीर फोगाट

    द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट ने कहा कि उन्होंने विनेश फोगाट को ओलिंपिक तक पहुंचाया लेकिन वह उनके मान-सम्मान में ही कुछ नहीं बोलती। उन्होंने कहा कि विनेश को यह भी पता है कि प्रदेश में वर्ष 2014 तक हुड्डा सरकार थी लेकिन उन्हें मैट तक नहीं दिए गए।

    उनकी बेटी ओलिंपियन पहलवान गीता फोगाट को डीएसपी पद की नौकरी मिलनी थी लेकिन हुड्डा सरकार में वह भी नहीं दी गई। इस बारे में विनेश कभी नहीं बोलती। बाद में उन्हें कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश में मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने पर उन्हें मैट के साथ-साथ जिम भी उपलब्ध करवाई गई।

    जानें फोगाट फैमिली के बारे में

    द्रोणाचार्य महावीर फोगाट की चार बेटियां गीता फोगाट, बबीता फोगाट, रितु फोगाट और संगीता फोगाट हैं। महावीर के भाई राजपाल की दो बेटियां विनेश और प्रियंका हैं। यह परिवार भिवानी जिले के गांव बलाली में रहता है।

    विनेश ने अपने पिता को छोटी उम्र में खो दिया था, जिसके बाद ताऊ महावीर फोगाट ने परिवार की सभी छह बेटियों को इस लायक बनाया कि वे देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर सकें।

    महावीर फोगाट की कहानी आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में भी दिखाई जा चुकी है। विनेश की साल 2018 में सोमवीर राठी से शादी हुई थी। सोमवीर भी नेशनल पहलवान रहे हैं। गीता, बबीता और विनेश ने राष्ट्रमंडल खेलों में विभिन्न भार वर्गों में हिस्सा लिया और मेडल जीते, प्रियंका ने एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।

    ये भी पढ़ें- हरियाणा में चुनाव के बीच फोगाट फैमिली में 'दंगल', भतीजी विनेश के राजनीति में जाने से क्यों नाराज हैं ताऊ महावीर?

    ये भी पढ़ें- चार करोड़ रुपये, सरकारी नौकरी या प्लॉट... CM नायब सैनी ने विनेश फोगाट के सामने रखे इनाम के तीन ऑप्शन