Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Water Crisis: पीने लायक नहीं रहा 3489 गांवों का पानी, नहीं संभले तो भयावह होगा आने वाला समय

    Updated: Wed, 21 May 2025 12:33 PM (IST)

    हरियाणा (Haryana Water Crisis) के 3489 गांवों का पानी पीने लायक नहीं रह गया है। भूजल स्तर गिरने और गुणवत्ता खराब होने से संकट गहरा रहा है। 2246 गांवों में भूजल पाताल में चला गया है जबकि 25 गांव सेम की समस्या से जूझ रहे हैं। जल संरक्षण के प्रयासों के बावजूद स्थिति गंभीर बनी हुई है वर्षा जल संचयन और तालाबों की खुदाई जैसे उपायों की आवश्यकता है।

    Hero Image
    चांग में बना कुआं, अधिक दोहन से भूजल पाताल में जा रहा है।

    सुरेश मेहरा, भिवानी। Haryana Water Crisis: पानी और इसकी की गुणवत्ता दोनों घट रहे हैं। हरियाणा प्रदेश के 3489 गांव ऐसे हैं, जिनका पानी पीने लायक नहीं रहा। समय रहते नहीं संभले तो आने वाला समय भयावह होने वाला है। भूजल संरक्षण पर तेजी से काम नहीं किया तो 1811 और गांवों में भी भूजल संकट गहरा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2246 गांव ऐसे हैं, जिनका भूजल पाताल में चला गया है। 25 गांव ऐसे भी हैं, जो सेम की समस्या से जूझ रहे हैं। इनके भूजल की गहराई एक मीटर से भी कम हो गई है। जल है तो जीवन है। इसकी बूंद-बूंद बचेगी तो जीवन बचेगा। यूं कहें कि वर्तमान में नहरी पानी के साथ प्रदेश में भूजल संकट भी बढ़ रहा है। अब तक जो प्रयास किए गए हैं वे नाकाफी लगते हैं।

    इन गांवों में एक फुट तक भूजल में आया सुधार

    जन स्वास्थ्य विभाग, जल जीवन मिशन, थ्री पोंड, फाइव पोंड सिस्टम, लोगों में जागरूकता आदि का जरूरत अनुसार असर तो नहीं दिखा है पर फिर भी डार्क जोन वाले बाढड़ा क्षेत्र के गांव गोपी, बेरला, नीमड़ बडेसरा और लाडावास के अलावा तोशाम के गांव दांग कला, दांग खुर्द और आस पास के गांवों में भी एक फुट के लगभग भूजल में सुधार आया है।

    भूजल रिचार्ज और पानी के लेवल को ऊपर लाने के लिए वर्षा के पानी को जमीन के अन्दर डालने की प्रक्रिया अपनानी होगी। इसके साथ ज्यादा से ज्यादा पुराने तालाबों की खोदाई करनी होगी। खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गावं में नारे को साकार करने का समय है। विभाग की टीम लगातार इसके बारे में लोगों को जागरूक कर रही हैं। अशोक भाटी, जिला सलाहकार जल जीवन मिशन, भिवानी

    हरियाणा के इन गांवों में भूजल की यह बनी है स्थिति

    प्रदेश में भूजल की स्थिति गांव भूजल की गहराई
    गंभीर रूप से भूजल संकट ग्रस्त गांव 2246 30 मीटर से अधिक
    मध्यम भूजल संकट ग्रस्त गांव 1243 20 से 30 मीटर तक
    संभावित भूजल संकट ग्रस्त गांव 1811 10 से 20 मीटर तक
    संतोषजनक भूजल संकट ग्रस्त गांव 1117 05 से 10 मीटर तक

    प्रदेश में सेम से प्रभावित गांव

    सेम ग्रस्त बफर जोन के गांव 682 03 से 05 मीटर तक
    सेमग्रस्त गांव 279 01 से 03 मीटर तक
    गंभीर रूप से सेमग्रस्त गांव 25 01 मीटर से कम
    भूजल प्रभावित गांवों की संख्या 7403 -

    पानी की अच्छी गुणवत्ता के लिए ये पैरामीटर हैं जरूरी

    पानी गुणवत्ता
    खारापन 200 से 600
    क्लोराइड 250 से 1000
    हार्डनेस 300 से 600
    टीडीएस 500 से 2000
    पीएच 6.5 से 8.5
    फ्लोराइड 1 से 1.5
    आयरन 03 से 1
    अमोनिया 0.5
    नाइट्रेट 45
    फास्फेट 0.5

    यह भी पढ़ें- BBMB Water Release: बीबीएमबी आज छोड़ेगा हरियाणा के हक का पानी, एक साल का कोटा भी होगा तय