हरियाणा के छात्रों के लिए जरूरी सूचना! बोर्ड पेपर की बदल गई डेट, पढ़ें कब होगी कौन सी परीक्षा
हरियाणा बोर्ड ने 12वीं और डीएलएड परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है। निकाय चुनाव और जेईई मेंस परीक्षा के कारण कुछ परीक्षाओं की तारीखें बदली गई हैं। 1 मार्च को होने वाली हिंदी कोर की परीक्षा अब 26 मार्च को होगी। 26 मार्च को होने वाली संस्कृत उर्दू बायो-टेक्नोलाजी की परीक्षा 19 मार्च को होगी। 27 मार्च को होने वाली कंप्यूटर साइंस की परीक्षा 13 मार्च को होगी।

जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से निर्धारित 12वीं और डीएलएड परीक्षाओं की तिथियों में प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव और जेईई मेंस परीक्षा आड़े आ गई है।
निकाय चुनाव और जेईई मेंस की परीक्षा के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की कुछ परीक्षाओं की तिथियों और डीएलएड की एक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है।
कब होगी कौन सी परीक्षा?
शिक्षा बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि 12वीं की एक मार्च को होने वाली हिंदी कोर, हिंदी इलेक्टिव, इंग्लिश स्पेशल फॉर फोरन स्टूडेंट इन लीयू ऑफ हिंदी कोर विषय की परीक्षा 26 मार्च को और 26 मार्च को होने वाली संस्कृत, उर्दू, बायो-टेक्नोलाजी की परीक्षा 19 मार्च को होंगी।
यह भी पढ़ें- किसी के पिता मजदूरी तो किसी की खेती...हरियाणा में सरकारी स्कूल के 327 विद्यार्थियों को JEE MAIN में मिली सफलता
27 मार्च को होने वाली कंप्यूटर साइंस, आटीएंडआइटीईएस (इंफारमेशन टेक्नालाजी एंड एनबलिंग सर्विसिज, फॉर गवर्नमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसएलसीई सेक्टर-28 फरीदाबाद केवल) की परीक्षा 13 मार्च और एक अप्रैल को होने वाली फिजिकल एजूकेशन की परीक्षा 28 मार्च को होगी।
अब 5 मार्च को होगी एग्रीकल्चर और फिलोस्पी की परीक्षा
दो अप्रैल को होने वाली रिटेल, आटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, आइटी-आइटीईएस, हेल्थकेयर, फिजिकल एजूकेशन, ब्यूटी एंड वेलनेस, टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी, एग्रीकल्चर, बैंकिंग, ऑफिसर सेक्रेटरी शिप एंड स्टेनोग्रामी इन इंग्लिश, संस्कृत व्यापकरण पार्ट-टू (आर्श पद्धति गुरुकुल), संस्कृत व्याकरण पार्ट टू (परंपरागत संस्कृत विद्यापीठ) विषय की परीक्षा 27 मार्च और 28 मार्च को होने वाली एग्रीकल्चर, फिलोस्पी विषय की परीक्षा अब पांच मार्च को होगी।
बोर्ड परीक्षाओं का तनाव दूर करने के लिए बनाएं माइंड मैप
विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं का भी शेड्यूल जारी हो गया है। जिनके शुभारंभ में भी कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में तनाव और असमंजस की स्थिति बनना स्वाभाविक होगा।
ऐसी परिस्थितियों में संतुलित बनाना और अपनी बेहतर परीक्षाओं की तैयारी करना बेहद जरूरी है। इन परीस्थितियों में नियंत्रण पाने के लिए पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष व मनोविशेषज्ञ डॉ. दिनेश सिंह ने विद्यार्थियों को सफल परीक्षाओं के लिए टिप्स व सुझाव दिया है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं का तनाव दूर करने के लिए विद्यार्थी माइंड मैप (दृश्य आरेख) बनाएं। साथ ही पढ़ने, खाने और सोने का शेड्यूल तैयार करें। उन्होंने परीक्षा का तनाव से दूर रखने के लिए और परीक्षा दबाव कम करने के अनेक सुझाव दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।