किसी के पिता मजदूरी तो किसी की खेती... हरियाणा में 327 विद्यार्थियों ने JEE MAIN में रचा इतिहास, खुशी से छलके आंसू
जेईई मेन के परिणामों ने साबित कर दिया है कि कमजोर आर्थिक स्थिति सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकती। सरकारी स्कूलों के 327 छात्रों ने 85 से 99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। इनमें से कई छात्रों के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। आर्थिक तंगी बाधा नहीं बनी।

प्रदीप शर्मा, पानीपत। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जेईई मेन के परीक्षा परिणाम में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी पीछे नहीं रहे। इस परीक्षा में प्रदेशभर के राजकीय स्कूलों के 327 विद्यार्थियों ने 85.0 से 99 प्रसेंटाइल तक हासिल किया है। टाप-10 की सूची में सबसे ज्यादा 4 विद्यार्थी फरीदाबाद जिले के शामिल हैं।
ओवरआल रिजल्ट की बात की जाए तो 10 विद्यार्थियों ने 99 प्रसेंटाइल, 26 विद्यार्थियों ने 97 प्रसेंटाइल, 52 विद्यार्थियों ने 95 प्रसेंटाइल, 98 विद्यार्थियों ने 90 प्रसेंटाइल व 144 विद्यार्थियों ने 85 प्रसेंटाइल हासिल कर प्रतिभा का लोहा मनवाया। ये वो विद्यार्थी हैं जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है। किसी के पिता मजदूरी करते हैं तो कोई खेती-बाड़ी करता है। कोई प्राइवेट जॉब से अपना गुजारा चला रहा है।
सफलता की राह में रोड़ा नहीं बन सकती माली हालत
जेईई मेन के परिणाम यह बताने के लिए काफी है कि सफलता की राह में कमजोर आर्थिक स्थिति बाधा नहीं बन सकती। क्योंकि सरकारी स्कूल के टाप-10 में जगह बनाने वाले इन बच्चों के परिवार की आर्थिक हालात भी ज्यादा ठीक नहीं है।
टॉप-10 की सूची में आने वाले बच्चों के परिवार की स्थिति
सरकारी स्कूल के बच्चों की टाप-10 सूची में पहले स्थान पर रहने वाले आदित्य के पिता टेक्नीशियन का काम करते हैं। दूसरे स्थान पर रहे रविंद्र के पिता मजदूरी का काम करते हैं। तीसरे स्थान पर रहने वाली मुस्कान के पिता किसान हैं।
चौथे स्थान पर रहने वाले तनीष के पिता प्राइवेट जाब, पांचवें स्थान पर रहने वाले विशेष यादव के पिता शिक्षक हैं। छठे स्थान पर रहने वाले रोहित व सातवें स्थान पर रहने वाले रोहित के पिता प्राइवेट जाब करते हैं।
आठवें स्थान पर रहने वाले योगेश के पिता खेतीबाड़ी, नौंवे स्थान पर रहे विवेक के पिता फल विक्रेता हैं। जबकि दसवें स्थान पर रहे दीपेंद्र लेबर का काम करते हैं।
टॉप-10 रहने वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी
नाम जिला परसेंटाइल
- आदित्य भिवानी 99.91
- रविंद्र जींद 99.87
- मुस्कान भिवानी 99.84
- तनीष फरीदाबाद 99.81
- विशेष यादव महेंद्रगढ़ 99.56
- रोहित गुरुग्राम 99.44
- सुफ्ता प्रवीन फरीदाबाद 99.35
- योगेश फतेहाबाद 99.31
- विवेक फरीदाबाद 99.19
- दीपेंद्र जींद 99.17
सरकारी स्कूल के बच्चे प्राइवेट स्कूल के बच्चों से कम नहीं है। जेईई मेन का परीक्षा परिणाम में प्रदेशभर के 327 विद्यार्थियों ने 85 से 99 परसेंटाइल हासिल किए हैं। परीक्षा परिणाम बेहद अच्छे रहे हैं। इन बच्चों ने अच्छे नंबर लेकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
- श्रवण कुमार, नोडल अधिकारी, मिशन बुनियाद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।