Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HBSE 10th Result: भिवानी का 92 प्रतिशत रहा परिणाम, जिला टॉपर बनीं वंशिका तंवर; घरों में जश्न का माहौल

    Updated: Sat, 17 May 2025 05:53 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2025 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के 10वीं के परिणाम ने छात्रों शिक्षकों और परिवारों में खुशी की लहर ला दी। सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में विद्यार्थियों ने गुरुजनों और स्वजनों के साथ जश्न मनाया मिठाई बांटी और एक दूसरे को बधाई दी। भिवानी जिले का परिणाम 92 प्रतिशत रहा।

    Hero Image
    पैरामाउंट स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं का शानदार परिणाम आने पर स्कूल में जश्न मनाया

    जागरण संवाददाता, भिवानी। Haryana Board 10th Result: वाह! शानदार, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी का 10वीं का परिणाम आया तो जैसे खुशियों की बहार लेकर आया। सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में विद्यार्थियों ने स्वजन और गुरुजन के साथ जमकर जश्न मनाया। एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे तो बच्चे स्वजन और गुरुजन खुशियों के इस पल पर जैसे बच्चे हो चले और खूब जश्न मनाया। खुशी के ये पल एक दूसरे से सांझा किए। स्वजन और गुरुजन कह रहे थे उनको भी अपना विद्यार्थी जीवन याद आ गया। खुशी के ये पल बहुत ही शानदार होते हैं। भिवानी जिले का 10वीं का परिणाम इस वर्ष 92 प्रतिशत रहा है। पिछले पांच वर्षों में वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा 94.35 प्रतिशत रहा था।

    सैनिक हाई स्कूल और शिशु भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने मनाया जश्न

    सैनिक हाई स्कूल और शिशु भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने शानदार परिणाम आने पर स्कूल में जश्न मनाया। इस दौरान बच्चों ने अपने अनुभव एक दूसरे से सांझा किए। स्कूल संचालक कर्ण मिर्ग ने कहा हर वर्ष की तरह इस बार भी हमारे स्कूलों का 10वीं का परिणाम भी शतप्रतिशत रहा। बोर्ड साइट चलने में प्राब्लम रही इसके चलते बच्चों को परिणाम देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

    वंशिका तंवर ने किया टॉप

    सैनिक हाई स्कूल के बच्चों में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं वंशिका तंवर ने 97 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वंशिका सिंह व अमित ने 96.4 प्रतिशत लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्टाफ सदस्यों ने बच्चों को माला पहना कर और मिठाई खिला कर सम्मानित किया।

    प्राचार्या स्नेह लता ने बताया कि कुल 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 18 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की। उन्होंने इसका श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, अध्यापकों की लगन व अभिभावकों के साथ को दिया। संचालक कर्ण मिर्ग ने बताया कि संस्कृत में पांच विद्यार्थियों ने व कंप्यूटर में चार ने 100 अंक प्राप्त किए।

    पैरामाउंट स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

    पैरामाउंट स्कूल आफ साइंस का 10वीं का परिणाम शानदार रहा। स्कूल के सभी 19 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में जगह बनाई। तेजस्वनी सुपुत्री रविन्द्र कुमार 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम रही। अमित कुमार पुत्र प्रवीण कुमार ने साइंस में 97 व हर्षिता सुपुत्री सोमवीर ने अंग्रेजी में 95 व आशा सुपुत्री मुनेश ने फिजिकल एजुकेशन में 98 नंबर प्राप्त किए।

    विद्यालय के चेयरमैन मनजीत फौगाट एवं एडवोकेट इंद्रजीत फौगाट ने बधाई दी। इस अवसर पर संस्था के कार्यकारी निदेशक अजय पंघाल ने विद्यार्थियों को इस शानदार सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इनके अलावा जिले के अन्य अनेक स्कूलों में भी परीक्षा परिणाम शानदार आने पर नाच गाकर खुशी मनाई।

    ये भी पढ़ें- HBSE Results: 10वीं बोर्ड रिजल्ट में फरीदाबाद को मिला 19वां स्थान, इतने फीसदी विद्यार्थी हुए पास