HBSE Results: 10वीं बोर्ड रिजल्ट में फरीदाबाद को मिला 19वां स्थान, इतने फीसदी विद्यार्थी हुए पास
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। फरीदाबाद जिला प्रदेश में 19वें स्थान पर रहा जहाँ 91.63% विद्यार्थी पास हुए। 28 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित परीक्षाओं में 21161 विद्यार्थी शामिल हुए जिनमें से 19389 उत्तीर्ण हुए। छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया है। प्रदेश में जिला 19वें स्थान पर रहा है। जिले का कोई भी विद्यार्थी प्रदेश के टॉपर की सूची में अपनी जगह नहीं बना पाया है।
28 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित हुईं एचबीएसई की परीक्षाओं में शहर के निजी और राजकीय स्कूलों के 21161 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 19389 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
लगभग 1772 विद्यार्थियों की अलग-अलग विषयों में कंपार्टमेंट आई है। विद्यार्थी और अभिभावक बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।