भिवानी से महाकुंभ के लिए शुरू हुई बस, नोट कर लें टाइम और किराया
महाकुंभ प्रयागराज के लिए भिवानी बस स्टैंड से रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है। दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर बस अड्डे से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी यात्रा दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। महाकुंभ जाने के लिए एक तरफ का किराया 1120 रुपये है तो वहीं दोनों तरफ का किराया 2240 रुपये है।

जागरण संवाददाता, भिवानी। महाकुंभ को लेकर लोगों में क्रेज बना हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा रोडवेज भिवानी डिपो ने बस अड्डे से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रोडवेज बस चलाई है। यह बस प्रतिदिन बस अड्डे से दोपहर बाद 1:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:30 बजे पहुेंगी।
उसी दिन दोपहर बाद 3:30 बजे रोडवेज बस वापस चलेगी। पहले दिन बस 45 यात्रियों को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई। शुक्रवार को 25 यात्री प्रयागराज के लिए बस अड्डे से रवाना हुए।
विधायक ने झंडी दिखा बस को किया रवाना
विधायक घनश्याम सर्राफ ने प्रयागराज के लिए बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों के उज्ज्वल भविष्य और यात्रा मंगलमय होने की कामना की। महाप्रबंधक दीपक कुंडू ने यात्रियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि फिलहाल यह बस महाकुंभ के समय अनुसार 26 फरवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ चलें! 50 यात्रियों की बुकिंग पर दो का किराया माफ, यूपी के इस जिले से MahaKumbh भेजी जा रहीं 100 बसें
यात्रियों की मांग रही और उनकी संख्या ठीक रही तो बस को नियमित रूप से भी चलाने पर विचार किया जा सकता है। यातायात प्रबंधक भरतसिंह परमार ने कहा बस में जरूरी सुविधाएं दी गई हैं। आपकी यात्रा मंगलमय हो। इस अवसर पर प्रधान नरेंद्र दिनोद, बलजीत सिंह डीआई, एसएस कुलदीप, प्रदीप कुमार, प्रधान अनिल नागर, ओमबीर सिंह, अजय शर्मा, अनिल प्रधान, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
एक तरफ का कितना होगा किराया?
प्रयागराज महाकुंभ के लिए रोडवेज बस का किराया एक तरफ का 1120 रुपये प्रति सवारी रहेगा। दोनों तरफ का किराया 2240 रुपये प्रति सवारी होगा। यह बस 18 घंटे में प्रयागराज पहुंचेगी। इस दौरान बस रास्ते में यात्रियों की सुविधा के अनुसार कुछ जगह पर ठहराव करेगी जहां यात्रा नाश्ता आदि के अलावा कुछ समय के लिए आराम कर सकेंगे।
बस में फर्स्ट एड की भी रहेगी सुविधा
यात्रियाें को यात्रा के दौरान सिरदर्द, पेट दर्द, ठंड लगने जैसी कोई दिक्कत होती है तो बस में फर्स्ट एड की सुविधा रहेगी। इस तरह के यात्री चालक परिचालक को इसकी जानकारी देकर फर्स्ट एड के रूप में दवाई ले सकते हैं।
यात्री महाकुंभ स्नान के लिए जाते समय चालक परिचालक को बता कर जाएं। उनके मोबाइल पर अपनी लोकेशन भी डाल दें ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न आए। जहां बस खड़ी की गई है वहीं पर वापस आ जाएं। बस के वापसी का समय दोपहर बाद 3:30 बजे का निर्धारित किया गया है। इस अवधि में स्नान करके वापस समय पर आ जाएं।
इन नंबरों पर यात्री ले सकते हैं जानकारी
प्रयागराज जाने वाली बस के बारे में यात्री मुख्य रूप से यातायात प्रबंधक भरत सिंह परमार के मोबाइल नंबर 9812126061, संस्थान प्रबंधक कुलदीप चहल 9466338727 और पूछताछ संपर्क नंबर 01664-242230 पर संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा लोहारू उप बसस्टैंड पर योगेंद्र सिंह 9813148548, तोशाम बस अड्डा से महेंद्र सिंह 9053170350 पर संपर्क कर किसी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: 30 घंटे में 2.68 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की शटल बस में फ्री यात्रा, दिनभर रही भीड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।