Updated: Mon, 20 Jan 2025 02:53 PM (IST)
बड़ौत रोडवेज डिपो से महाकुंभ के लिए बसों की सेवा सोमवार से शुरू हो जाएगी। पहले चरण में 20 बसें प्रयागराज भेजी जाएंगी कुल 100 बसें सेवा में तैनात हैं। भगवा रंग की इन बसों में भजन बजाए जाएंगे और महाकुंभ चलें लिखा गया है। 220 चालक-परिचालक तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा देने के लिए मरम्मत व रंगाई का कार्य पूरा हो चुका है।
संवाद सहयोजी, बड़ौत। महाकुंभ मेले के लिए बड़ौत रोडवेज डिपो से सोमवार को बसों को भेजने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। पहले चरण में आज 20 बसों को प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा। इसके बाद एक-दो दिन के अंतराल पर 20-20 बसों की खेप भेजी जाएगी। कुल 100 बसों को महाकुंभ सेवा के लिए तैनात किया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्टेशन प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इन बसों को भगवा रंग में रंगवाया गया है और हर बस पर महाकुंभ चलें लिखवाया गया है, ताकि श्रद्धालु आसानी से इन बसों की पहचान कर सकें। साथ ही, यात्रियों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बसों में भजन भी बजाए जाएंगे।
बसों के साथ 220 चालक और परिचालकों को महाकुंभ सेवा के लिए तैनात किया गया है। महाकुंभ के लिए रवाना हो रहीं इन बसों ने क्षेत्र में उत्साह का माहौल पैदा कर दिया है। काफी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाकर संगम में स्नान करनी योजना को मूर्तरूप देने में जुट गए हैं।
![]()
बड़ौत डिपो में खड़ी बस। जागरण आर्काइव
बसों की विशेष तैयारी और सुविधाएं
13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया है। इसके लिए बड़ौत डिपो ने यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ स्पेशल बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है। डिपो के बेड़े में शामिल सभी बसों को भगवा रंग में रंगवाया गया है। शासन ने हर बस को रंगने के लिए आठ हजार का बजट आवंटित किया था। वहीं धर्म और समाजसेवी संगठनों को विशेष छूट दी जा रही है। 50 यात्रियों की बुकिंग पर दो यात्रियों का किराया माफ होगा।
श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। बसों की मरम्मत और रंगाई का कार्य पूरा करने के बाद अब इन्हें प्रयागराज रवाना किया जाएगा। -हाकिम सिंह, एआरएम रोडवेज डिपो बड़ौत
ये भी पढ़ें -
मेरठ में तेजी से हो रहा नमो भारत का अंडरग्राउंड कार्य, देखिए झलक- भैंसाली और बेगमपुल स्टेशन में रहेगा ये फर्क
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।