'उनके बयान भड़काऊ और देश विरोधी थे', जजपा नेता अजय सिंह चौटाला के भाषण पर बवाल, FIR दर्ज करने की मांग
चरखी दादरी में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के खिलाफ एक वकील ने एफआईआर दर्ज करने की मांगकी है। आरोप है कि उन्हों ...और पढ़ें

जजपा अध्यक्ष अजय चौटाला पर FIR दर्ज
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के खिलाफ चरखी दादरी थाने में एक वकील ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। आरोप है कि चौटाला ने महेंद्रगढ़ जिले में आयोजित एक जनसभा के दौरान भड़काऊ और देश विरोधी बयान दिए।
भड़काऊ भाषण देने के आरोप
इस संबंध में दादरी के पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के अलावा डीजीपी और गृह विभाग को भी शिकायत की प्रति भेजी गई है। पुलिस को दी शिकायत में दादरी कोर्ट के वकील प्रदीप कालीरमण ने बताया कि 28 दिसंबर को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक सार्वजनिक राजनीतिक रैली आयोजित की गई थी, जिसमें जजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने संबोधन दिया।
वकील का आरोप है कि भाषण के दौरान भारत की वर्तमान लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार के खिलाफ भड़काऊ, उत्तेजक और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया।
'नेपाल-बांग्लादेश का दिया उदाहरण'
शिकायतकर्ता के अनुसार, भाषण में नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों के उदाहरण देते हुए भारत सरकार के खिलाफ उसी तरह की कार्रवाई करने और सरकार को देश से बाहर खदेड़ने जैसी बातें कही गईं। वकील का कहना है कि इस प्रकार की बातें आम जनता को हिंसा, विद्रोह और असंवैधानिक गतिविधियों के लिए उकसाने वाले हैं।
बयान की जांच में जुटी दादरी पुलिस
उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे भाषणों से सार्वजनिक शांति, कानून-व्यवस्था और राष्ट्रीय अखंडता को खतरा उत्पन्न हो सकता है। शिकायत में इसे गंभीर अपराध की श्रेणी में बताते हुए संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।