Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: तापमान में आ रही गिरावट से बदलने लगा मौसम का मिजाज, प्रदूषण कम होने से मिली राहत

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 07:48 AM (IST)

    चरखी दादरी में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। तापमान में गिरावट और वायु प्रदूषण में सुधार से लोगों को राहत मिली है। हालांकि ठंड का असर सुबह शाम और रात में महसूस किया जा रहा है। बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है और अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पेयजल संकट भी बरकरार है।

    Hero Image
    प्रदूषण में कमी आने से बाजारों में रही चहल-पहल

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। सोमवार को वायु प्रदूषण में सुधार होने के कारण आमजन को काफी राहत मिली है। इसी के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से सुबह, शाम व रात को ठंड का अहसास होता रहा। मौसम का असर सामान्य जन जीवन पर पड़ता नजर आ रहा है। दादरी जिले में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 145 दर्ज किया गया। पिछले काफी दिनों की अपेक्षा सोमवार को वायु प्रदूषण में काफी कमी नजर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले हफ्ते तक और बढ़ेगी ठंड

    वहीं, पिछले एक सप्ताह की तरह न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    जानकारों का कहना है कि अगले एक सप्ताह में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से लेकर तीन डिग्री तक की गिरावट और आ सकती है। इसके बाद ठंड का असर अधिक दिखाई देने लगेगा। फिलहाल तो सुबह, शाम व रात को ही ठंड का अहसास हो रहा है।

    बाजारों में भी दिख रहा बदलते मौसम का असर

    बदले मौसम का असर दादरी नगर के बाजारों, मंडियों पर भी नजर आया। इन दिनों बाजारों में विशेषकर रेडिमेड गर्म कपड़ों की काफी मांग बनी हुई है। इसी के साथ बिजली की दुकानों पर गीजर, हीटर, रॉड इत्यादि की अच्छी- खासी बिक्री हो रही है। सोमवार को मौसम खुला रहने, सुबह से तेज धूप निकलने, वायु प्रदूषण में काफी कमी आने के चलते अधिकतर बाजारों में काफी चहल-पहल रही।

    यह भी पढ़ें- Weather News: शीतलहर की चपेट में कश्मीर घाटी, जम्मू में भी बढ़ी ठंड; आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

    अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

    मौसम में आ रहे बदलाव, धीरे धीरे बढ़ रहा ठंड का असर, नमी की मात्रा बढ़ने के कारण जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मौसम से जुड़ी बीमारियों से प्रभावित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। विशेषकर संक्रमण व वायरस से जुड़ी बीमारियों का अधिक प्रसार हो रहा है।

    स्थानीय जिला नागरिक अस्पताल में वायरल, जुकाम, बुखार, टायफाइड, अस्थमा, श्वांस, दमा, उच्च रक्तचाप, एलर्जी इत्यादि के मरीज अधिक संख्या में आ रहे हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या को देखकर स्थिति की गंभीरता का अनुमान लगाया जा सकता है।

    स्थानीय चिकित्सक लोगों से बीमारियों से बचाव रखने, घरों व आसपास पानी जमा ना होने देने, सफाई रखने इत्यादि की सलाह दे रहे हैं। इसके अलावा छोटे बच्चों, बुजुर्गों के स्वास्थ्य के प्रति ओर भी अधिक सजगता बरतने की सलाह बरतने की हिदायतें दी जा रही हैं।

    पेयजल संकट बरकरार

    मौसम में आ रहे बदलाव के चलते पिछले दिनों की अपेक्षा पेयजल की मांग काफी कम हुई है। इसके बावजूद नगर की कई घनी जनसंख्या वाली कालोनियों में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। वहां की कालोनियों के लोगों का कहना है कि उनके यहां दो-दो, तीन-तीन दिनों में केवल एक बार पेयजल सप्लाई छोड़ी जाती है। वह भी काफी कम समय के लिए व कम प्रेशर के साथ होती है। इसी प्रकार कई कालोनियों में पहले की तरह दूषित पेयजल आपूर्ति बदस्तूर जारी है।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: नवंबर के बाद क्या दिसंबर की बारी? दिल्ली में कब आएगी ठंड; मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कही ये बात