किसानों व मजदूरों को बर्बाद करना चाहती है भाजपा-जजपा सरकार: राकेश आर्य
भाजपा-जजपा सरकार किसान व मजदूरों को बर्बाद करना चाहती है। भाजपा-जजपा सरकार किसान व मजदूरों को बर्बाद करना चाहती है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भिवानी : भाजपा-जजपा सरकार किसान व मजदूरों को बर्बाद करना चाहती है। सरकार बड़े घरानों द्वारा संचालित होने के कारण आम जन की कोई प्रवाह नहीं कर रही। इससे आम जनता में गहरा रोष है। यह बात किसानों को बिना उचित मुआजवा दिए लगाए बिजली के टावरों व बिजली की लाइन बिछाने के विरोध में गांव नीमड़ीवाली में चल रहे धरने का संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन चढुनी के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने कही। धरने की अध्यक्षता वीरभान गिल, राजेन्द्र डोहकी, जेई राम अवतार शर्मा, सुमेर शर्मा नंदगांव, प्रमोद यादव, राजबीर मलिक व बलवान ढाणा नरसान ने संयुक्तरूप से की तथा नरसिंह, समुन्द्र सिंहमार, सोमबीर स्टार, हंशराज गुलिया वसतबीर जांगड़ा अनशन पर बैठे।
धरने को संबोधित करते हुए राकेश आर्य ने कहा कि सरकार हर दिन फरमान जारी कर रही है जो किसानों के लिए जी का जंजाल बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेशक सरकारी समर्थनमूल्य धान खरीदने के लिए आदेश जारी कर ही है लेकिन उस पर जो 16 प्रतिशत नमी वाली शर्त लागू की गई है यह किसानों के लिए कहीं भी संभव नहीं हो सकती। इसमें पहले 17 प्रतिशत वाली नमी का धान खरीदा जाता है उसे भी किसान पूरा नहीं कर पा रहा था। चावल में टुकड़े की मात्रा 25 से 20 किया गया है और डैमेज व डिसकलर भी तीन से दो किया गया है। इन सबकी मार किसानों पर पड़ेगी। उन्होंने कहा कि लखीमपूर खीरी में हुई किसानों की हत्या के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 अक्टूबर को प्रदेश में हो रहे विरोध प्रदर्शन में नीमड़ीवाली धरने से किसान बढ़चढ़कर भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सभी किसान 11 बजे हुडा पार्क के सामने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर विनोद सोनी, सतीश, पूर्व सरपंच दिलबाग, अजीत लोहार, राजबीरदहिया, धर्मपाल दहिया, ईश्वर प्रजापत, जोरा प्रजापत, नवीन जालवाल, बूटड़,विष्णू शर्मा, छाजूराम धानक समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।