Bhiwani Manisha Death Case: दिनभर रहा CBI का इंतजार... पुलिस-CID अलर्ट, आज सुलझेगी मौत की गुत्थी
भिवानी में शिक्षिका मनीषा की मौत की गुत्थी अभी तक अनसुलझी है जिससे हत्या या आत्महत्या का सवाल बना हुआ है। परिवार की मांग पर सीबीआई को जांच सौंपी गई है और टीम जल्द ही आने वाली है। मनीषा 11 अगस्त को स्कूल से लापता हो गई थी और 13 अगस्त को उसका शव खेत में मिला था जिसके बाद से ही मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, भिवानी/ढिगावा मंडी। शिक्षिका मनीषा की मौत की गुत्थी अभी भी उलझी है। शिक्षिका मनीषा की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की, यह अभी सवाल बना है। स्वजनों की मांग पर मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी गई। स्वजनों से सीबीआइ टीम के सदस्यों ने रविवार को फोन पर बात भी की और एक-दो दिन में आने की बात कही।
इसी के चलते सोमवार को दिनभर स्वजन सीबीआइ टीम का इंतजार करते रहे। वहीं सीआईडी, पुलिस टीम भी अलर्ट रही। अब टीम के मंगलवार को आने की उम्मीद है। मगर एक समस्या यह भी है कि लोहारू में पिछले कुछ दिन से वर्षा हो रही है और जहां मनीषा का शव मिला था, वहां भी जलजमाव की स्थिति बनी है।
उल्लेखनीय है कि ढाणी लक्ष्मण की शिक्षिका मनीषा सिंघानी के एक प्ले स्कूल में पढ़ाती थी। 11 अगस्त को वह स्कूल में पढ़ाने गई मगर वापस नहीं लौटी। जिसके बाद स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी। 13 अगस्त को मनीषा का शव सिंघानी के खेत में मिला। उसके गर्दन पर निशान थे, जिस कारण स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई।
पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया तो स्वजनों ने मामले की जांच करने तक शव लेने से इंकार कर दिया। स्वजनों की मांग पर 15 अगस्त को पीजीआई रोहतक में चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। इस दौरान लगातार धरने-प्रदर्शन चले।
स्वजनों ने बाद में मामले की सीबीआई जांच और एम्स में पोस्टमार्टम की मांग रखी। सरकार ने यह मांग भी स्वीकारी। जिसके बाद 21 अगस्त को शव का अंतिम संस्कार किया गया। अब पुलिस प्रशासन ने फाइल सीबीआइ को सौंप दी है। सीबीआई की ओर से रविवार को मृतका मनीषा के पिता संजय कुमार से फोन पर बात की और सोमवार या मंगलवार को आने के लिए कहा।
जिस कारण सोमवार को दिनभर सीबीआई टीम का हर कोई इंतजार करता रहा। मृतका के स्वजन घर में रहकर इंतजार करते रहे तो सीआईडी कर्मचारी भी गांव में रहे। ग्रामीण भी बार-बार इसी को लेकर चर्चा करते रहे वहीं रिश्तेदार और पड़ोसी गांवों के लोग भी फाेन पर संपर्क करते रहे।
सोशल मीडिया पर भी सीबीआई जांच को लेकर चले मैसेज
सोशल मीडिया पर भी सीबीआइ टीम के आने को लेकर खूब मैसेज चले। हर कोई मैसेज भेजकर सीबीआइ टीम के आने, जांच के बारे में पूछता नजर आया। वहीं सोशल मीडिया पर मनीषा को न्याय दो की विडियो भी खूब चलती रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।