भिवानी में रोजगार मेला युवाओं को मिला सुनहरा अवसर, 120 उम्मीदवारों ने दिया इंटरव्यू
भिवानी में रोजगार विभाग ने सेवा पखवाड़े के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया जिसमें 120 युवाओं ने भाग लिया। सहायक रोजगार अधिकारी दीपक शर्मा की अध्यक्षता में युवाओं को रोजगार कौशल विकास और व्यावसायिक मार्गदर्शन की जानकारी दी गई। डीसी साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार श्रीश्याम बायो फर्टिलाइजर और सीस सिक्योरिटी कंपनियों ने युवाओं को रोजगार के अवसर दिए।

जागरण संवाददाता, भिवानी। रोजगार विभाग ने अपने कार्यालय में सेवा पखवाड़े के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया। मेले में लगभग 120 बच्चों ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को साक्षात्कार दिया। यह रोजगार मेला सहायक रोजगार अधिकारी दीपक शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया।
जिला रोजगार अधिकारियों ने रोजगार मेले के दौरान बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेले, रोजगार जानकारी, कौशल विकास के अलावा व्यावसायिक मार्गदर्शन की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले डीसी साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है। इस रोजगार मेले में श्रीश्याम बायो फर्टिलाइजर और सीस सिक्योरिटी कंपनियों के प्रतिनिधियों को युवाओं को रोजगार के अवसर दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।