Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनाज मंडी: सरसों, गेहूं की आवक होने लगी कम, अभी तक नहीं हो सका हजारों क्विंटल फसलों का उठान

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 06:25 PM (IST)

    चरखी दादरी की अनाज मंडी में सरसों और गेहूं की आवक कम हो गई है। हजारों क्विंटल फसल अभी भी मंडियों और खरीद केंद्रों पर पड़ी है जिसका उठान बाकी है। समय पर उठान न होने से किसान और आढ़ती परेशान है। भुगतान में देरी हो रही है और गर्मी के कारण फसल के वजन में कमी का डर है।

    Hero Image
    खरीद केंद्रों पर अब सरसों, गेहूं की फसलों की आवक कम

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। दादरी की नई अनाज मंडी सहित जिले के खरीद केंद्रों पर अब सरसों, गेहूं की फसलों की आवक कम होने लगी है। पिछले पांच दिनों के दौरान ही आवक में काफी कमी आई है। हालांकि अभी भी जिले की मंडियों, खरीद केंद्रों पर हजारों क्विंटल सरसों व गेहूं की खरीद होनी शेष है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं हजारों क्विंटल फसलों का उठान होना बाकी है। जिसके कारण मंडियों में हजारों क्विंटल सरसों व गेहूं की फसलें खुले में पड़ी है। समय पर फसलों की खरीद व उठान ना होने के कारण किसानों के साथ-साथ आढ़तियों की परेशानियां भी बढ़ी हुई है। किसानों को समय पर भुगतान नहीं मिल पा रहा है, वहीं भीषण गर्मी के कारण नमी की मात्रा कम होने पर फसल का वजन घटने की चिंता भी बनी हुई है।

    प्रदेश सरकार द्वारा गत 15 मार्च से सरसों और एक अप्रैल से गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद शुरू की गई थी। सरकारी खरीद शुरू होने के कुछ दिन बाद तक तो दादरी नई अनाज मंडी के गेटों के बाहर काफी दूर तक किसान अपने वाहनों में कतार में नजर आते थे लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से काफी कम किसान फसल बेचने के लिए पहुंच रहे हैं।

    5 लाख 47 हजार 890 क्विंटल सरसों की आवक 

    दादरी जिले में शुक्रवार तक पांच लाख 47 हजार 890 क्विंटल सरसों तथा दो लाख 86 हजार 281 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी थी। शुक्रवार तक इनमें से तीन लाख 53 हजार 697 क्विंटल सरसों और एक लाख 73 हजार 903 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी थी। वहीं एजेंसी द्वारा शुक्रवार तक दो लाख 71 हजार 391 क्विंटल सरसों और 77 हजार 485 क्विंटल गेहूं का उठान किया जा चुका था।

    शुक्रवार तक मंडियों से 82 हजार 306 क्विंटल सरसों और 96 हजार 418 क्विंटल गेहूं का उठान होना शेष था। खरीद एजेंसी द्वारा फसलों का उठान होकर गोदामों तक पहुंचने के बाद किसानों को भुगतान भी किया जा रहा है।

    मंडी में सड़कों पर लगी ढेरियां

    दादरी नगर की नई अनाजमंडी में उठान की प्रक्रिया धीमी होनेे के कारण दुकानों के आगे फड़ों के साथ-साथ एक साइड की सड़कों पर भी दूर दूर तक गेहूं व सरसों की ढेरियां जमा है।मंडी में कवर्ड शेड तो पहले ही गेहूं व सरसों के कट्टों से भरे हुए है। ऐसे में मजबूरी में किसानों, आढ़तियों को गेहूं, सरसों की ढेरियां सड़कों पर उतरवानी पड़ रही है।

    मौसम को लेकर चिंताएं 

    इन दिनों गर्मी के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के साथ-साथ अगले एक सप्ताह तक जिले में बूंदाबांदी व हल्की वर्षा होने की संभावनाएं भी जताई जा रही है।ऐसे में यदि वर्षा हो जाती है तो अनाजमंडी में खुले स्थानों पर पड़ी गेहूं व सरसों की लगी ढेरियां भीग सकती है। इससे काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में जल्द से जल्द उठान की भी एजेंसियों से मांग की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Haryana Accident News: अंबाला में ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ मोटरसाइकिल की टक्कर, दो युवकों की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner