Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Accident News: अंबाला में ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ मोटरसाइकिल की टक्कर, दो युवकों की मौत

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 06:07 PM (IST)

    अंबाला में धन्यौडा-मोहड़ा रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की दुखद मौत हो गई। मृतक गुरजिंद्र और संदीप मोहड़ा की एक फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना तेज रफ्तार ट्रैक्टर के कारण हुई जिसने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

    Hero Image
    अंबाला में ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ मोटरसाइकिल की टक्कर

    जागरण संवाददाता, अंबाला। सदर थाना क्षेत्र के धन्यौडा से मोहड़ा रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की मोटरसाइकिल के साथ टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार गांव तेजां के गुरजिंद्र और संदीप की मौत हो गई। दोनों युवक मोहड़ा फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव तेजां के गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है। उसका सबसे छोटा 20 वर्षीय भाई गुरजिंद्र है जो मोहडा फ्रूटी फैक्ट्री में नौकरी करता था।

    उसके साथ गांव का ही संदीप सिंह भी उसी फैक्ट्री में नौकरी करता था। वह दोनों हर रोज संदीप की मोटरसाइकिल पर फैक्ट्री में जाते थे। उनकी रात की ड्यूटी थी। 17 अप्रैल को उसका भाई गुरजिंद्र और संदीप सिंह ड्यूटी जाने के लिए अपने गांव से चले।

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर

    वह और उसके ताऊ का बेटा धर्म सिंह भी किसी काम से मोहडा मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। उसका भाई गुरजिंद्र संदीप सिंह के साथ उसकी मोटरसाइकिल पर उनके साथ-साथ कुछ आगे चल रहे थे।

    करीब 7.30 पर धन्यौडा गांव से मोहड़ा जाने वाली सड़क पर पीर बाबा के पास पहुंचे तो सामने से अचानक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक बहुत तेज रफ्तार से मोहडा की तरफ से आया, जिसने अपने ट्रैक्टर की सीधी टक्कर संदीप की मोटरसाइकिल में मारी।

    एक युवक की मौके पर तो दूसरे की इलाज के दौरान मौत

    टक्कर लगते ही भाई गुरजिंद्र व संदीप सिंह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। संदीप सिंह को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी और उसके भाई की सांसें चल रही थी। वह ट्रैक्टर चालक रुक गया, जिसकी पहचान गुरमीत सिंह निवासी धन्योडी के रूप में हुई। राहगीरों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस उसके भाई गुरजिंद्र को इलाज के लिए आदेश अस्पताल मोहडा ले गई। इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- सारी दुनिया का बोझ उठाने वाले कुलियों पर छाया रोजी-रोटी का संकट, आखिर ऐसा क्यों? जानें वजह

    comedy show banner
    comedy show banner