Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिवानी से MP में शादी में शामिल होने गए शख्स ने 3 बेटियों संग खाया जहर, चारों की मौत; पत्नी से विवाद के चलते उठाया कदम

    मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक दुखद घटना घटी जहां एक पिता ने अपनी तीन बेटियों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया जिससे सबकी मौत हो गई। यह परिवार हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है जो शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए दमोह आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ससुराल वालों ने बताया कि मृतक शराब पीकर पत्नी को परेशान करता था।

    By Digital Desk Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 14 May 2025 12:18 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, दमोह/भिवानी। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया, जिससे चारों की मौत हो गई। यह परिवार हरियाणा से शादी में आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन के अनुसार, वह बेटियों को समोसे खिलाने ले गया था। घटनास्थल से बीयर और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें भी मिली हैं। घटना से पहले मृतक और उसकी पत्नी में विवाद हुआ था।

    तीनों बेटियों को समोसा खिलाने ले गया था आरोपी पिता

    हरियाणा के भिवानी जिले के बिडौला निवासी पेशे से ड्राइवर विनोद कुमार कनसूचिया की शादी मध्य प्रदेश के दमोह के हटा ब्लाक के मुहरई गांव में हुई थी। विनोद की तीन बेटियां थीं। पत्नी जूली ने बताया कि पांच मई को भाई की शादी थी, इसलिए वह 25 अप्रैल को बच्चों और पति के साथ मायके आई थी।

    यह भी पढ़ें- Gurugram Murder: पूर्व पार्षद के पोते की गोलियों से भूनकर हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड करने की मांग

    मंगलवार सुबह विनोद तीनों बेटियों को समोसा खिलाने ले गया। कुछ देर बाद एक ग्रामीण ने बताया कि विनोद और तीनों बेटियां तालाब के पास पड़े हुए हैं। स्वजन पहुंचे तो सभी के मुंह से झाग निकल रहे थे। चारों को हटा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने विनोद, डेढ़ वर्षीय महक, सात वर्षीय खुशबू को मृत घोषित कर दिया।

    शराब पीने के चलते पत्नी से होता था विवाद

    पांच वर्षीय खुशी की हालत गंभीर होने पर दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस की जांच में पता चला है कि विनोद का जूली से विवाद हो गया था, लेकिन जूली हादसे के बाद कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।

    मृतक के ससुर पल्लू अहिरवार ने बताया कि दामाद कई दिनों से शराब पीकर परेशान कर रहा था। इसके कारण जूली से उसका विवाद भी होता था। ससुर, जूली और साला कमलेश अहिरवार चारों के शव लेकर हरियाणा के लिए रवाना हो गए हैं। हटा एसडीओपी प्रशांत सुमन ने बताया कि चारों का पोस्टमार्टम किया गया है।

    यह भी पढ़ें- किशोरी को 'बालिका वधू' बनने से बचाया, 18 साल के युवक से हो रही थी शादी; जींद से आया हैरान करने वाला मामला