Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhiwani Accident: भिवानी में तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने मारी ऑटो में टक्कर, हलवाई की मौत; 3 की हालत गंभीर

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 04:17 PM (IST)

    हरियाणा (Haryana Accident) के भिवानी (Bhiwani Accident) में हांसी रोड पर तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी जिससे एक हलवाई रोशन पासवान की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक बिहार का रहने वाला था और भिवानी में काम करता था।

    Hero Image
    भिवानी हादसे के मृतक हलवाई की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा (Haryana News) के भिवानी जिले (Bhiwani Accident) के हांसी रोड पर तिगड़ाना मोड़ के पास शनिवार देर रात में तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए, जबकि एक की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मृतक के स्वजन के बयान पर गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    हादसे के बाद से आरोपी गाड़ी सहित हो गया फरार

    चरखी दादरी के लोहारू चौक निवासी योगेश उर्फ सोनू ने बताया कि वह फिलहाल भिवानी में रहता है और ऑटो चलाता है। रात को वह वे काम करके ऑटो में घर आने के लिए निकले थे और ऑटो में चार लोग सवार थे। वहां से निकलते ही एक क्रेटा गाड़ी आई, जो चालक नशे में था।

    यह भी पढ़ें- Sonipat Accident: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, 7 दिन से चल रहा था इलाज

    उसने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी और वह गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। हादसे में ऑटो सवार तीन घायल हो गए और एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के समस्तीपुर हाल जगत कॉलोनी निवासी करीब 27 वर्षीय रोशन पासवान के रूप में हुई है। वहीं, दुर्गा कॉलोनी निवासी अमित, विनोद व चरखी दादरी के लोहारू चौक निवासी ऑटो चालक सोनू घायल हो गए।

    दो साल पहले हुई थी शादी

    गंगाराम ने बताया कि उसको कुल नौ बच्चे हैं, जिनमें से तीन बेटी व 6 बेटे हैं। रोशन नौ बहन-भाईयों में दूसरे नंबर का था। सबसे बड़ा बेटा शंकर व दूसरे नंबर का रोशन था।

    परिवार में रोशन कमाने वाला था और उसके कंधों पर ही परिवार का बोझ था। रोशन की करीब दो साल पहले आरती के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद अब करीब नौ महीने की रोशन को एक बेटी गुंजन भी है। छोटी-सी उम्र में गुंजन के सिर से पिता का साया उठ गया।

    शव से लिपटकर रोई पत्नी, रोते हुए मां हुई बेहोश

    मामले की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस की टीम और मृतक के स्वजन जिला नागरिक अस्पताल पहुंची। जिला नागरिक अस्पताल में कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाने लगे तो मृतक रोशन की पत्नी आरती भी वहां मौजूद थी।

    जो शव को देखकर भावुक हो गई और अपने पति के शव से लिपटकर रोने लगी। वहां मौजूद महिलाओं ने उसे संभाला। इधर अपने बेटे की लाश को देखकर रोशन की मां शेलेज देवी भी कई बार बेहोश हुई। जिसे पानी पिलाकर व चेहरे पर पानी छिड़कर होश में लाया गया।

    हांसी रोड स्थित एक होटल के समीप सड़क हादसा होने की सूचना मिली थी। इसमें अमित, सोनू व सूरज घायल हैं। वहीं, रोशन नामक व्यक्ति की मौत हो गई। जहां पर मृतक रोशन के पिता गंगाराम के बयान पर केस दर्ज किया है। रोशन पासवान हलवाई का काम करता था और अपना काम करने के बाद रात को ऑटो में सवार होकर अपने भिवानी स्थित घर आ रहे थे। इसी दौरान गाड़ी ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी, जिसके कारण रोशन की मौत हो गई।

    - एएसआई धर्मसिंह, जांच अधिकारी, सदर थाना पुलिस।

    यह भी पढ़ें- मानवता की मौत! इधर सड़क हादसे में महिला की गई जान, उधर अस्पताल में वॉर्ड ब्यॉय ने चुराई सोने की ज्वैलरी

    comedy show banner
    comedy show banner