Haryana Crime: सिर्फ 800 रुपये के लिए भाईयों के बीच चल गई गोली, इस मामूली सी बात को लेकर हुआ था विवाद
हरियाणा के भिवानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। भिवानी के मानहेरू गांव में केवल 800 रुपये के विवाद में चचेरे भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में एक भाई ने दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है और मामले की जांच जारी है।
जागरण संवाददाता, भिवानी। गांव मानहेरू में महज 800 रुपये के विवाद को लेकर दो चचेरे भाईयों में झगड़ा हो गया। झगड़े में घायल एक भाई ने दूसरे पर गोली चलाने के आरोप लगाए है। वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया है। हालांकि अभी तक पुलिस को किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं दी है।
मौके पर पहुंची पुलिस
बुधवार सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर कंट्रोल रूम में डायल 112 पर कॉल आई। कॉल करने वाले की पहचान गांव मानहेरू निवासी राजेश पुत्र बलवान के रूप में में हुई। राजेश ने बताया कि उसके ताऊ के लड़के राकेश पुत्र रमेश के साथ झगड़ा हो गया है और उस पर गोली चलाई है।
मामले की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस प्रबंधक नरेंद्र कुमार और डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए मानहेरू सीएचसी लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे जिला नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है।
जानें क्या है पूरा मामला?
प्रारंभिक जानकारी में पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया है कि राकेश व राजेश दोनों भाई हैं। राजेश ऑटो चालक है और राकेश गांव में ही हलवाई का काम करता है। दोनों की ही पत्नी आपस में सगी बहनें हैं। राकेश की पत्नी ने कुछ दिन पहले बैंक से डेढ़ लाख रुपये का पर्सनल लोन करवाया था।
इस लोन में से राजेश ने एक लाख रुपये लिए थे। राजेश ने जो लोन के पैसे राकेश से लिए थे उसकी किस्त राजेश ही भरता था। आखिरी किस्त को पांच दिन ज्यादा होने पर उस पर करीब 800 रुपये की पैनेल्टी लग गई थी।
पैनेल्टी के 800 रुपये भरने को लेकर दोनों का झगड़ा हो गया और एक दूसरे के साथ मारपीट की। आरोप है कि राजेश के ऊपर राकेश के फायरिंग की है। जिसके हाथ में चोट आई है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।
तथ्यों का आकलन करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल किसी भी पक्ष की तरफ से अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत प्राप्त होने पर नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- निरीक्षक नरेंद्र कुमार, प्रबंधक
ये भी पढ़ें- Haryana News: सिरसा में पुलिस को देख उल्टे पांव भाग रहे थे युवक, जवानों ने फिर ऐसे किया गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।